[2022] NVS TGT & PGT Syllabus PDF in Hindi

यहाँ से NVS TGT & PGT Syllabus in Hindi 2022 को PDF में एवं NVS TGT & PGT 2022 के Exam Pattern और Selection Process के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

नवोदय विद्यालय समिति ने 1616 पदो पर नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है नवोदय विद्यालय समिति ने कई पदों के लिए जैसे प्रिंसिपल, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के पोस्ट के लिए भर्ती निकाली है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेने के लिए इच्छुक हैं वह 22 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। यदि आपने भी नवोदय विद्यालय समिति पीजीटी टीजीटी भर्ती में आवेदन किया है और आपNVS TGT & PGT Syllabus सिलेबस की जानकारी चाहते हैं और आप एक ऐसे उम्मीदवार हैं जो कि NVS TGT & PGT 2022 की तैयारी कर रहे हैं तो आप को बता दे की उम्मीदवारों के लिए ऑफलाइन मोड में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।

नवोदय विद्यालय समिति ने परीक्षा के NVS TGT & PGT के Syllabus और एग्जाम पैटर्न को जारी कर दिया जिसे आप यह से PDF Download कर सकते हैं। एनवीएस टीजीटी पीजीटी परीक्षा में आपसे सामान्य जागरूकता, तर्क छमता, अंग्रेजी, सामान्य हिंदी, मात्रात्मक योग्यता, और पोस्ट वाइज विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं।

eExampaper.com आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से NVS TGT&PGT Syllabus in Hindi PDF के साथ-साथ NVS Exam Pattern तथा NVS TGT & PGT Selection Process के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करा रहा हैं जिसकी सहायता से आप NVS Exam को और भी आसानी से क्वालीफाई कर पाएंगे।

NVS TGT & PGT Syllabus in Hindi with PDF

written-on-white-background-nvs-tgt-pgt-syllabus-in-hindi
NVS TGT & PGT Syllabus in Hindi
संस्था का नामNVS (नवोदय विद्यालय समिति)
परीक्षा का नामNVS TGT&PGT
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
नौकरी करने का स्थानउत्तर प्रदेश
कुल चरण03 चरण
ऑफिशियल वेबसाइटnavodaya.gov.in
NVS TGT PGT Syllabus in Hindi Details

NVS TGT&PGT Syllabus in Hindi 2022 के पाठ्यक्रम को समझने से पहले हमें यह जानना होगा कि NVS TGT&PGT के पदों पर भर्ती होने के लिए नवोदय विद्यालय समिति भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा किस प्रकार की चयन प्रक्रिया एवं परीक्षा पैटर्न अपनाया जाता है।

NVS TGT & PGT Selection Process in Hindi 2022

  1. सीबीटी (Computer Based Exam)
  2. इंटरव्यू (Interview)
  3. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)

#1 लिखित परीक्षा (Written Exam) :- प्रथम चरण में सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन किए गए पात्र उम्मीदवारों की बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ आनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा कराई जाएगी।

#2 इंटरव्यू (Interview) :- NVS TGT & PGT परीक्षा के दूसरे चरण में लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू अर्थात साक्षात्कार होगा।

#3 दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) :- इंटरव्यू परीक्षा परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को तीसरे चरण में दस्तावेज परीक्षण (Document Verification) के लिए बुलाया जाएगा। जिसमें उम्मीदवार के आवश्यक दस्तावेजों का परीक्षण एवं सत्यापन किया जाएगा।

NVS TGT & PGT Exam Pattern 2022 in Hindi

NVS Exam Pattern For The Post of Pricipal

सेक्शन विषयप्रस्नों की संख्या अंक
पार्ट्-Iरीजनिंग एबिलिटी10 प्रश्न10
पार्ट-IIसामान्य जागरूकता20 प्रश्न20
पार्ट-IIIभाषा (अंग्रेजी, हिंदी)20 प्रश्न20
पार्ट-IVएटॉमिक और रेजिडेंशियल एस्पेक्ट50 प्रश्न50
पार्ट-Vएडमिनिस्ट्रेशन और फाइनेंस50 प्रश्न50
कुल150 प्रश्न150

NVS Exam Pattern For The Post of PGTs:

सेक्शनविषयप्रश्न की संख्या अंक
पार्ट्-Iसामान्य जागरूकता (General Awareness)10 प्रश्न10
पार्ट-IIरीजनिंग एबिलिटी (Reaosining Ability)20 प्रश्न20
पार्ट-IIIआईसीटी का ज्ञान (Knowledge of ICT)10 प्रश्न10
पार्ट-IVटीचिंग एप्टीट्यूड (Teaching Aptitude)10 प्रश्न10
पार्ट-Vपेडागॉजी (Pedagogy)80 प्रश्न80
पार्ट-VIभाषा (हिंदी,अंग्रेजी)20 प्रश्न20

NVS Exam Pattern For The Post of TGTs .

सेक्शनविषयप्रश्न की संख्या अंक
पार्ट्-Iसामान्य जागरूकता (General Awareness)10 प्रश्न10
पार्ट-IIरीजनिंग एबिलिटी (Reaosining Ability)20 प्रश्न20
पार्ट-IIIआईसीटी का ज्ञान (Knowledge of ICT)10 प्रश्न10
पार्ट-IVटीचिंग एप्टीट्यूड (Teaching Aptitude)10 प्रश्न10
पार्ट-Vपेडागॉजी (Pedagogy)80 प्रश्न80
पार्ट-VIभाषा (हिंदी,अंग्रेजी)20 प्रश्न20
  • NVS TGT & PGT की परीक्षा में कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे अर्थात MCQ आधारित प्रश्न होंगे।
  • इस परीक्षा में अलग-अलग अंको के साथ कुल 150 अंकों की परीक्षा होगी।
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है इसमें 1/4 अंक ऋणात्मक अंकन होगा।
  • इस परीक्षा में आपको कुल 3 घंटे का समय दिया जाएगा अर्थात 180 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • इस परीक्षा में प्रश्न कठिनाई का स्तर इंटरमीडिएट और ग्रेजुएट लेवल का होगा।

NVS TGT & PGT Syllabus in Hindi

नीचे हम आपको NVS TGT&PGT परीक्षा के पाठ्यक्रम NVS TGT&PGT Syllabus in Hindi को विषय अनुसार हिंदी में उपलब्ध करा रहे हैं। जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं से विस्तार में समझ सकते हैं की किस विषय से कौन कौन से टॉपिक से प्रश्न हमसे परीक्षा में पूछे जाएंगे जिनकी हमे तैयारी करनी है इस परीक्षा में कई विषयों से आपसे प्रश्न पूछे जाएंगे जिनका संक्षेप में विवरण हम उपलब्ध करा रहे हैं।

NVS General Awareness Syllabus in Hindi

  • भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित प्रश्न शामिल करें,
  • खेल
  • इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • आर्थिक दृश्य
  • भारतीय सहित सामान्य राजनीति संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • राष्ट्रीय उद्यान और वन्य जीव
  • भारतीय रिजर्व बैंक
  • भारत में बैंकिंग का इतिहास
  • खेल रत्न पुरस्कार
  • बजट
  • सरकारी योजनाएं
  • सरकारी नीति

NVS Reaosining Syllabus in Hindi

  • उपमा
  • समानताएं
  • आकार और दर्पण
  • अंक गणितीय तर्क
  • कोडिंग डिकोडिंग
  • दृश्य इस्मृति
  • घड़ियां
  • वेन डायग्राम
  • गैर मौखिक परीक्षा
  • सीमेटिक सद्रिस्य
  • संख्या श्रृंखला
  • समय को सुलझाना
  • विजुलाइजेशन
  • असंगत अलग करना
  • प्रतीकात्मक
  • विश्लेषणात्मक तर्क
  • पत्र श्रृंखला
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला

NVS Genera Hindi Syllabus in Hindi

  • गद्दांश
  • वर्तनी
  • अलंकार
  • मुहावरे
  • व्याकरण
  • विपरीतार्थक शब्द
  • समानार्थक शब्द

NVS General English Syllabus in Hindi

  • Transformation of sentences Compound
  • Determiners
  • The Preposition
  • Nouns and Pronouns
  • The Adjectives
  • The Adverb
  • Clauses- Noun clauses
  • Synonyms And Antonyms
  • One word substitution
  • Spelling pitfalls
  • Idioms And Phrases

NVS Quantative Aptitude Syllabus in Hindi

  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • पाइप और सिस्टर्न
  • गति समय और दूरी
  • मिश्रण और गठबंधन
  • समय और कार्य
  • एचसीएफ और एलसीएम
  • औसत
  • प्रतिशत
  • लाभ और हानि
  • संख्या प्रणाली
  • गति दूरी और समय
  • छूट
  • ऊंचाई और दूरिया
  • बार आरेख
  • पाई चार्ट

NVS TGT & PGT Syllabus in Hindi से जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर

क्या यहाँ पर NVS & TGT PGT Syllabus in Hindi का PDF उपलब्ध हैं?

जी हाँ NVS का Syllabus PDF उपलब्ध है आप यहां से PDF को Download कर सकते हैं यहाँ पर NVS TGT & PGT Syllabus in Hindi का PDF उपलब्ध हैं।

NVS TGT & PGT की परीक्षा में कुल कितने अंको का पेपर होता है

आपको बता दें कि NVS TGT&PGT में कुल 150 प्रश्नों का पेपर होता है इसमें कई विषयों से कुल 150 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं।

NVS TGT & PGT के पेपर में कितने नंबर के क्वेश्चन आते हैं?

एनवीएस के पेपर में 6 खंडों से क्वेश्चन आते हैं जिसमे 1 नंबर के एक प्रश्न होते हैं। इसमें आपसे 6 विषयों से कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे यही आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए NVS TGT & PGT Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आपको इस परीक्षा से जुड़े किसी भी अन्य सवाल का जवाब चाहिए तो उसे आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं।

Leave a Comment