[PDF] MP Police Previous Year Paper in Hindi & English

यदि आपका सपना हैं कि आप MP Police में Constable की नौकरी करें तो आपके लिए हम MP Police Previous Year Paper को PDF में लेकर आये है। जो आपके Practice के लिए उपयोगी हैं।

प्रत्येक वर्ष MP के व्यापम द्वारा MP Police Constable के लिए भर्ती निकाली जाती है। जिसके लिए लाखों अभ्यार्थी आवेदन करते हैं परंतु इनमें से कुछ ही विद्यार्थी अंतिम सफलता तक पहुंच पाते हैं। अंतिम रूप से चयनित विद्यार्थी बहुत ही कड़ी मेहनत और लगन से इस सफलता को प्राप्त करते हैं।

परीक्षा का नामMP Police Exam
परीक्षा कराने वाली संस्थाMadhya Pradesh Professional
Examination Board (MPPEB)
परीक्षा का मोडOnline
परीक्षा में कुल चरण● Stage – Written Test
● Physical Standard Test
● Trade Test
प्रश्नों के प्रकारObjective Type
Official
Website
peb.mp.gov.in
MP Police Question Paper & Exam Details

यदि आप अपने आपको मध्य प्रदेश पुलिस की वर्दी में देखना चाहते हैं तो आपको भी कड़ी मेहनत और लगन के साथ इस परीक्षा की तैयारी करनी पड़ेगी हम आपकी मदद करने के लिए MP Police के Previous Year Question Paper को आपके लिए उपलब्ध करा रहे हैं।

mp-police-previous-year-paper, mp-police-constable-previous-year-question-paper-pdf
MP Police Constable Previous Year Paper in Hindi | English

हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए MP Police Old Question Paper की मदद से आपको MP Police Constable Exam के प्रश्न पत्र का Pattern पता चल जाएगा।

MP Police Syllabus in Hindi

मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में Syllabus के अंतर्गत कुल चार विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसमें सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, रिजनिंग और अंकगणित शामिल हैं। इस परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको इन चारों विषय में अच्छी पकड़ बनानी होगी। यदि आपको इन चारों विषय में गूढ़ ज्ञान है तो आप मध्य प्रदेश पुलिस की भर्ती परीक्षा को बहुत ही आसानी से पास कर जाएंगे।

MP Police Constable Exam Pattern

MP Police Constable की भर्ती परीक्षा कुल 03 स्टेज में सम्पन्न कराई जाती है। इसके लिए आगे विस्तार से बताया गया हैं।

  • प्रथम स्टेज – जिसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा सम्पन्न होती हैं। लिखित परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाता है।
  • द्वितीय स्टेज – इस स्टेज शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Proficiency Test) कराई जाती है। 800 मीटर की दौड़, गोला फेक Shot put (3 chances) और लंबी कूद Long Jump (3 chances)। इसमें सभी वर्ग के लिए अलग – अलग समय और वरीयता दी जाती हैं।
  • स्टेज 03 – इसमें ट्रेड के अनुसार टेस्ट लिया जाता हैं। जिसमे इसके ड्राइवर, कुक, नाई, वाशरमैन, मोची, वाटर कैरियर, स्वीपर, मेसन, बुगलर पदों के लिए अलग – अलग परीक्षा पैटर्न निर्धारित है।

MP Police Question Paper Pattern

एमपी पुलिस कांस्टेबल क्वेश्चन पेपर पैटर्न 2021 के बारे में अधिक जानने के लिए आगे दी गई तालिका को ध्यान से देखें :-

MP Police Question Paper – 1st Pattern

लिखित परीक्षा के लिए प्रथम प्रश्न पत्र सभी वर्गों के लिए एक समान होता है। इस परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र का पैटर्न कुछ इस प्रकार है –

पद (Post Name)विषय (Subject)अंक (Mark)अवधि (Time
आरक्षक संवर्ग / प्रधान आरक्षक (कम्प्यूटर) / सहायक उपनिरीक्षक (कम्प्यूटर) सामान्य ज्ञान एवं तार्किक प्रश्न4002 घण्टे
बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरुचि30
विज्ञान एवं सरल अंकगणित30
कुल योग100 अंक
MP Police Question Paper – 1st Pattern 2021

MP Police Question Paper – 2 Pattern

एमपी पुलिस भर्ती परीक्षा में द्वितीय प्रश्न पत्र केवल उन पदों के लिए होता है जो प्रधान आरक्षक (कम्प्यूटर) और सहायक उपनिरीक्षक (कम्प्यूटर) के लिए भर्ती होना चाहते हैं। द्वितीय प्रश्न पत्र का पाटन कुछ इस प्रकार है –

पद (Post Name)विषय (Subject)अंक (Mark)अवधि (Time
प्रधान आरक्षक (कम्प्यूटर) / सहायक उपनिरीक्षक (कम्प्यूटर) सामान्य ज्ञान एवं तार्किक प्रश्न4002 घण्टे
बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरुचि30
कम्प्यूटर30
कुल योग100 अंक
MP Police Question Paper – 2nd Pattern 2021

MP Police Previous Year Paper

नीचे हमने आपके लिए मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को एकत्रित करके आपके लिए उपलब्ध कराया है। यह प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है प्रश्न पत्र पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध कराया गया है जिससे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

MP Police Constable Previous Year Paper in Hindi

Question PaperPDF
MP Police Constable Question Paper – 2017 in HindiClick Here
MP Police Question Paper – 2016 in HindiClick Here
MP Police Constable Question Paper – 2014 in HindiClick Here
MP Police Previous Year Paper in Hindi

MP Police Constable Previous Year Paper in English

Question PaperPDF
MP Police Constable Question Paper – 2017 in EnglishClick Here
MP Police Question Paper – 2016 in EnglishClick Here
MP Police Constable Question Paper – 2014 in EnglishClick Here
MP Police Previous Year Paper in English

MP Police Constable Model Question Paper 2021

किसी भी परीक्षा में अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने में बहुत ही अभ्यास करना पड़ता है यदि आपको वर्ष 2021 में होने वाली मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा पास करनी है तो हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए MP Police Constable के लिए Model Question Paper को Download करके हल करना चाहिए यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी है।

Model Question PaperLinks
MP Police Model Question Paper – 01Click Here
MP Police Model Question Paper – 02Click Here
MP Police Model Question Paper – 03Click Here
MP Police Model Question Paper – 04Click Here
MP Police Model Question Paper – 05Click Here
MP Police Constable Model Question Paper

MP Police Constable Practice Set PDF 2021

यदि आपको एमपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट की आवश्यकता है तो हमने आपकी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए प्रैक्टिस सेट को भी उपलब्ध कराया है जिसे डाउनलोड करके आप इसे हल कर सकते हैं।

MP Police Constable Practice Set in HindiClick Here
MP Police Constable Practice Set in EnglishClick Here
MP Police Practice Set PDF Hindi & English

क्या म. प्र. पुलिस भर्ती परीक्षा 2021 के Question Paper में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है ?

नहीं, मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2021 में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं हैं।

एमपी पुलिस में कितने नंबर से पास होते हैं?

इस परीक्षा में पास होने के लिए आयोग द्वारा एक एक कट ऑफ मार्क निर्धारित किया जाता है।

मध्य प्रदेश पुलिस के पेपर कैसे होते हैं?

मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर मध्यम लेवल के बनाए जाते हैं जिसमें सामान्य विज्ञान, सामान्य अध्ययन तथा अंक गणित के प्रश्न पूछे जाते हैं।

एमपी पुलिस में फिजिकल टेस्ट में क्या – क्या होता है?

मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट में 800 मीटर की दौड़, गोला फेक और लंबी कूद कराई जाती है

Disclaimer

www.eExamPaper.com को केवल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बनाया गया है। अतः इस वेबसाइट पर उपलब्ध सभी PDF/eBook/Notes/Material के मालिक यह वेबसाइट नहीं है, ना ही उन्हें हमने इसे बनाया और Scan किया है।

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा आपकी आगामी मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए उपलब्ध कराया गया पिछले वर्षों में हुए प्रश्न पत्र के पी डी एफ आपके लिए बहुत ही उपयोगी होंगे। यह MP Police Previous Year Paper Hindi व English दोनों भाषाओं में उपलब्ध कराया गया है। जिससे किसी भी अभ्यर्थी को भाषा में कोई समस्या का सामना ना करना पड़े।

इस MP Police Previous Year Paper को Solution के साथ Book लेने के लिए हम आपको लिंक दे रहें हैं जहाँ से आप इस किताब को खरीद सकते हैं। इस किताब को लिखने के लिए यहां पर क्लिक करें।

अन्ततः यदि आपको मध्य प्रदेश की पुलिस भर्ती परीक्षा को पास करना है तो MP Police Previous Year Paper आपके लिए बहुत ही उपयोगी है इससे आपको अपने आगामी मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के क्वेश्चन पेपर का पैटर्न तथा एग्जाम के पैटर्न का एक अनुमान लग जाता है।

Leave a Comment