Jharkhand Police Previous Year Question Paper: Download PDF

Jharkhand Police Previous Year Question Paper को यहाँ से Hindi और English में PDF को Download कर सकते हैं।

यदि आप एक ऐसे उम्मीदवार हैं जो झारखंड पुलिस की तैयारी के लिए Jharkhand Police के Previous Year Paper को खोज रहें हैं तो आपके लिए eExamPaper.com झारखंड पुलिस के पुराने प्रश्न पत्रों को उपलब्ध करा रहें जिसे आप अपनी आवश्यकता के अनुसार Hindi और English में PDF को Download कर सकते हैं।

आपको हम अपनी इस लेख के माध्यम से झारखंड पुलिस पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र के साथ-साथ Jharkhand Police के Exam Pattern और Question Paper Pattern की जानकारी उपलब्ध करा रहें। जिसकी मदद से आप अपने परीक्षा के तैयारी के लिए एक अच्छी स्ट्रैटिजी बना पाएंगे।

तो चलिए सबसे पहले हम झारखंड पुलिस के परीक्षा पैटर्न को समझ लेते हैं की परीक्षा कितने स्टेज में होती हैं।

Jharkhand Police Exam Pattern 2022

परीक्षा का नामझारखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा
परीक्षा कराने वाली संस्थाझारखंड कर्मचारी चयन आयोग
पद का नामझारखंड पुलिस कांस्टेबल
आवेदन का मोडऑनलाइन
परीक्षा का मोडऑफलाइन
कैटेगोरीPrevious Year Question Paper
ऑफिसियल वेबसाईट www.jssc.nic.in
Jharkhand Police Exam Pattern in Hindi 2022

Jharkhand Police के Exam Pattern या Selection Process की बात किया जाए तो झारखंड पुलिस की परीक्षा या फाइनल सिलेक्शन में कुल 04चरण होते हैं जो की इस प्रकार हैं –

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • शारीरिक माप (Physical Measurement Test)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Measurement Test)
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

#01 प्रथम चरण :- झारखंड पुलिस के लिखित परीक्षा में दो प्रश्न पत्र कराए जातेे हैं। पहला प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन का होगा और दूसरा प्रश्न पत्र Language Knowledge का होगा। इन प्रश्न पत्रों केेे बारे में विस्तार से चर्चा हम आगे आगे क्वेश्चन पेपर पैटर्न वाले भाग में करेंगे।

#02 द्वितीय चरण :- इस परीक्षा के द्वितीय चरण में शारीरिक मापदंड करायााा जाता है जिसमें उम्मीदवारों की लंबाई तथा पुरुष उम्मीदवारों के सीने की चौड़ाई मापी जाती है। Gen/OBC/EBC के लिए लंबाई 160 Cms, SC/ST के लिए 155 Cms और महिला उम्मीदवारों के लिए 148 Cms होती हैं। Gen/OBC/EBC के लिए सीने की चौड़ाई 80 Cms, SC/ST के लिए 75 Cms (JECCE), 79 Cms (SBCCE) मांगी जाती है।

#03 तृतीय चरण :- झारखंड पुलिस परीक्षा के तीसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा कराई जाती है जिसमें Excise Constable के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 10 किलोमीटर 60 मिनट में तथा महिला उम्मीदवारों को 5 किलोमीटर 40 मिनट में दौड़ना होता है और Special Branch Constable के लिए Running Male के लिए 1 मील 7 मिनट में तथा महिला उम्मीदवार के लिए 1 मील 10 मिनट में दौड़ना होता है।

पुरुष उम्मीदवारों के लिए ऊंची कूद 4 फीट तथा लंबी कूद 12 फिट होती है। ऊंची को तथा लंबी कूद महिला उम्मीदवारों के लिए नहीं होती है। पुरुष उम्मीदवारों के लिए 15 फीट भाला फेंक तथा महिला उम्मीदवार के लिए 10 फीट भाला फेंक है।

#04 चतुर्थ चरण :- इस परीक्षा के चौथे चरण में उपरोक्त तीनों चरणों में सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाता है एवं उनके दस्तावेजों के सत्यता की जांच की जाती है।

सभी सभी चरणों की परीक्षा को पास करने के पश्चात उम्मीदवारों की एक अंतिम चयन सूची बनाई जाती है जिसमें झारखंड पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए सफल उम्मीदवारों के नाम अंकित किए होते हैं इसी के अनुसार से उम्मीदवारों को प्रारंभिक प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाता है।

Jharkhand Police Question Paper Pattern 2022

अब आईये हम झारखंड पुलिस के क्वेश्चन पेपर पेटर्न के बारे में समझ लेते हैं। झारखंड पुलिस की भर्ती परीक्षा में दो ब्रांच के लिए परीक्षा कराई जाती है। पहली परीक्षा Jharkhand Police Excise Constable के लिए तथा दूसरी परीक्षा Special Branch Constable के लिए कराई जाती हैं। तो हम इन दोनों परीक्षा के प्रश्न पत्र पैटर्न के बारे में अलग-अलग समझते हैं।

Jharkhand Police Excise Constable Question Paper Pattern

Jharkhand Police Excise Constable की परीक्षा में 02 प्रश्न पत्र कराये जाते हैं। इनके Pattern इस प्रकार हैं-

प्रश्न पत्र (Question Paper)विषय (Subject)प्रश्नों की संख्या (No. of Questions)अंक (Mark)समय (Time)
प्रथम प्रश्न पत्र
सामान्य अध्ययन 404002 घण्टे
झारखंड विशेष5050
सामान्य विज्ञान2020
सामान्य गणित1010
द्वितीय प्रश्न पत्र
हिंदी व्याकरण404002 घण्टे
अंग्रेजी व्याकरण2020
कुल योग18018004 घण्टे
Jharkhand Police Excise Constable Question Paper Pattern in Hindi 2022

#01 पेपर 01 तथा पेपर 02 में सभी प्रश्नों के लिए एक अंक दिया जाएगा। प्रथम प्रश्न पत्र में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे तथा द्वितीय प्रश्न पत्र में कुल 60 प्रश्न पूछे जाएंगे।

#02 Jharkhand Police के Excise Constable Question Paper – 01, 02 में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के पूछे जाएंगे। प्रश्न दिया जाएगा जिसमें से चार ऑप्शन होंगे सही ऑप्शन को चुनकर ओएमआर शीट पर भरना होगा।

#03 दोनों प्रश्न पत्रों को हल करने के लिए 02-02 घण्टे का समय दिया जाता हैं। 1 दिन में 2 Shifts में दोनों प्रश्न पत्र कराए जाएंगे।

#04 Question Paper की भाषा हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में होगी। आप किसी भी एक भाषा को चुनकर अपने प्रश्न पत्र को हल कर सकते हैं।

Jharkhand Police Special Branch Constable Question Paper Pattern 2022

Jharkhand Police Special Branch Constable की परीक्षा में भी 02 प्रश्न पत्र कराये जाते हैं। इनके Pattern इस प्रकार हैं –

Paper – 1st Pattern

विषय (Subject)प्रश्नों की संख्या (No. of Questions)अंक (Mark)समयावधि (Time Duration)
Hindi Subject Knowledge50100 03 घण्टे
General Knowledge50100
General Science2550
General Maths2550
English Subject Knowledge2550
कुल योग17535003 घण्टे
Jharkhand Police Special Branch Constable Question Paper – 01 Pattern 2022

Paper – 2nd Pattern

Jharkhand Police Special Branch Constable Question Paper – 02 Regional Language का होता हैं। जो स्थानीय भाषा के ज्ञान पर आधारित होता है।

#01 पेपर 01 में सभी प्रश्नों के लिए एक अंक दिया जाएगा। प्रथम प्रश्न पत्र में कुल 175 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि उपरोक्त दी गई तालिका में दिए गए विषय पर आधारित होंगे और द्वितीय प्रश्न पत्र में  स्थानीय भाषा से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

#02 Jharkhand Police के Special Branch Constable Question Paper – 01, 02 में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के पूछे जाएंगे। दिए गए प्रश्नों के उत्तर के चार विकल्प दिए जाएंगे जिसमें से सही विकल्प को चुन कर ओएमआर शीट में गोला भरना होगा।

#03 प्रथम प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 03 घण्टे का समय दिया जाता हैं। जिसने आपको प्रथम प्रश्न पत्र में दिये गए 175 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। 

#04 JSSC Special Force Constable के Question Paper की भाषा हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में होगी। आप किसी भी एक भाषा को चुनकर अपने प्रश्न पत्र को हल कर सकते हैं।

Jharkhand Police Previous Year Question Paper in Hindi & English

on-white-background-written-jharkhand-police-previous-year-question-paper-in-hindi-pdf
Get PDF of Jharkhand Police Previous Year Question Paper in Hindi & English

नीचे हम आपको Jharkhand Police Constable के Previous Year Paper को उपलब्ध करा रहें हैं। जिसमें Jharkhand Excise Constable के Question Paper और Jharkhand Special Force Constable के Question Paper उपलब्ध है जो कि पिछले वर्षों में हुई परीक्षाओं के हैं।

Jharkhand Police Question Paper 2021 in Hindi & EnglishClick Here
Jharkhand Police Previous Year Question Paper in Hindi & English 2020Click Here
Jharkhand Police Previous Year Question Paper in Hindi & English 2019Click Here
JSSC Excise Constable Previous Year Question Paper in Hindi & EnglishClick Here
Jharkhand Police Special Force Constable Previous Year Question Paper in Hindi & EnglishClick Here
Download PDF of Jharkhand Police Previous Year Question Paper in Hindi & English

Jharkhand Police Model Paper in Hindi & English 2022

प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करने के लिए उम्मीदवार को अधिक से अधिक अभ्यास करने की आवश्यकता होती हैं। जितना ही अधिक अभ्यास होगा उतना ही परीक्षा में सफलता प्राप्त करने की उम्मीद और अधिक हो जाती हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हम झारखंड पुलिस की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए Jharkhand Police Previous Year Question Paper के साथ Model Question Paper को उपलब्ध करा रहें हैं जिससे वो अधिक से अधिक अभ्यास कर सकें।

Jharkhand Police Model Paper in Hindi & English – 01Click Here
Jharkhand Police Model Paper in Hindi & English – 02Click Here
JSSC Excise Constable Model Paper in Hindi & English – 01Click Here
JSSC Excise Constable Model Paper in Hindi & English – 02Click Here
Jharkhand Police Special Force Constable Model Paper in Hindi & English – 01Click Here
Jharkhand Police Special Force Constable Model Paper in Hindi & English – 02Click Here
Jharkhand Police Model Question Paper in Hindi & English 2022

अन्य राज्यों के पुलिस भर्ती परीक्षा के Question Papers

Rajasthan Police Previous Year Paper in Hindi & English
CG Police Previous Year Question Paper in Hindi & English
Haryana Police Previous Year Paper in Hindi & English
Bihar Police Previous Year Question Paper in Hindi & English
HP Police Previous Year Paper in Hindi & English
Punjab Police Constable Previous Year Question in Hindi & English
MP Police Previous Year Paper in Hindi & English
Delhi Police Constable Question Paper in Hindi & English
UP Police Previous Year Question Paper in Hindi & English
SSB Head Constable Previous Year Paper in Hindi & English
SSC GD Previous Year Paper in Hindi & English
Haryana Police Previous Year Paper in Hindi & English
Other State Police Bharti Question Papers

FAQ on Jharkhand Police Previous Year Paper

क्या यहां से Jharkhand Police के Previous Year Question Paper को Download कर सकते हैं?

इस वेबसाइट पर उपलब्ध Jharkhand Police Previous Year Question Paper in Hindi या English को आप निःशुल्क Download कर सकते हैं।

यह Jharkhand Police का Question Paper किस Language में उपलब्ध हैं?

Jharkhand Police का यह Question Paper Hindi और English दोनों भाषाओं में उपलब्ध हैं।

झारखंड पुलिस के क्वेश्चन पेपर में नेगेटिव मार्किंग कितने अंकों की होती है?

झारखंड पुलिस में नेगेटिव मार्किंग 1/3 अंकों की होती हैं।

झारखंड पुलिस में क्या Special Force Constable और Excise Constable का पेपर अलग-अलग होता हैं?

हाँ, झारखंड पुलिस में Special Force Constable और Excise Constable का पेपर अलग-अलग होता हैं।

झारखंड पुलिस में क्या बाहरी राज्य के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं?

झारखंड पुलिस में किसी भी राज्य के उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकते हैं।

Disclaimer

www.eExamPaper.com को केवल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बनाया गया है। अतः इस वेबसाइट पर उपलब्ध सभी PDF/eBook/Notes/Material के मालिक यह वेबसाइट नहीं है, ना ही उन्हें हमने इसे बनाया और Scan किया है।

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दिए गए Jharkhand Police Previous Year Question Paper in Hindi या English आप अपनी भाषा के सुविधा अनुसार डाउनलोड करके इन्हें हल करेंगे और झारखंड पुलिस के पुराने प्रश्न पत्रों का अधिक से अधिक लाभ उठाएंगे। Jharkhand Police के Excise Constable और Special Force Constable के लिए यह सभी Previous Year Question Paper आपको परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। यदि आपको झारखंड पुलिस के प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर से किसी भी सवाल को पूछना है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से आप उसे हमसे पूछ सकते हैं।

Leave a Comment