[2022] India Post GDS Syllabus in Hindi

India Post GDS Syllabus in Hindi :- यहाँ से आप GDS Syllabus in Hindi के PDF को Indian Post GDS 2022 की परीक्षा के लिए प्राप्त कर सकते हैं।

इंडियन पोस्ट जीडीएस की परीक्षा भारतीय डाक बोर्ड द्वारा आयोजित कराई जाती है इसमें ग्रामीण डाक सेवा की पदो के लिए भर्ती निकाली गई है ग्रामीण डाक सेवा GDS 2022 के पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते है वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Gramin Dak Sevaks GDS भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में 2 चरणों से गुजरना होता है जिसमें पहला चरण है कंप्यूटर आधारित परीक्षा तथा दूसरा चरण है साइकिल रीडिंग या,स्कूटर राइडिंग टेस्ट इन टेस्ट को पास करने वाले उम्मीदवार ही इसमें भर्ती हो पाते हैं।

यदि आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया है और आप अपने सिलेबस तथा एग्जाम पैटर्न के बारे में जानकारी चाहते हैं तो हम यहां India Post GDS Syllabus in Hindi के बारे में सारी जानकारी विस्तार से आपको देने जा रहे हैं जिससे कि आप इस परीक्षा में सफल हो सके।

आज eExampaper.com अपने इस पोस्ट के माध्यम से आपको India Post GDS Syllabus और GDS Exam Pattern के बारे में संपूर्ण जानकारी देगा कि इस परीक्षा में कौन-कौन से विषय से कितने प्रश्न तथा कितने नंबर के प्रश्न है।तथा टेस्ट में क्या क्या योग्यता मांगी जाती है इन सब की जानकारी हम आपको यहां देंगे।

India Post GDS Exam Pattern & Selection Process 2022

written-on-white-background-indian-post-gds-syllabus-in-hindi
Indian Post GDS Syllabus in Hindi
परीक्षा का नामIndia Post GDS
परीक्षा कराने वाली संस्थाभारतीय पोस्ट बोर्ड
पद का नाम ग्रामीण डाक सेवक
योग्यता10th पास
नौकरी करने का स्थानसम्पूर्ण भारत
आधिकारिक वेबसाइटindianpostgdsonline.gov.in
India Post GDS Syllabus in Hindi 2022 Detail

आपको बता दें की भारतीय डाक भर्ती बोर्ड के माध्यम से India Post GDS ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती परीक्षा को कुल 02 चरणों में संपन्न कराया जाता है यह दोनो इस प्रकार है –

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • बाइक या स्कूटर राइडिंग परीक्षा (Scotter Riding Test)

India Post GDS Written Exam Pattern 2022

India Post GDS लिखित परीक्षा में आपसे चार विषयों सामान्य ज्ञान , गणित और अंग्रेजी भाषा तथा क्षेत्रिय भाषा से 25 अंक के 100 प्रश्न कुल 100 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसके लिए आपको मात्र 2 घंटे का समय यानी 120 मिनट का समय दिया जाता है जिसमें आपको इस परीक्षा को पूर्ण करना होता है। इस परीक्षा में 10th दसवीं लेवल के प्रश्न आते हैं। India Post GDS 2022 पूछे जाने वाले विषयो के विवरण नीचे दिया गया है।

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय अवधि
सामान्य ज्ञान,तर्क क्षमता,संख्यात्मक क्षमता25 प्रश्न25
गणित25 प्रश्न252 घंटा अर्थात 120 मिनट
अंग्रेजी भाषा25 प्रश्न25
हिंदी/क्षेत्रीय भाषा25 प्रश्न25
India Post GDS Exam Pattern 2022

01 India Post GDS की लिखित परीक्षा CBT (Computer Based Test) पर आधारित परीक्षा होती है। Gramin Dak Sevaks के लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को (120 मिनट) दो घंटे का समय दिया जाता है। संपूर्ण प्रश्न पत्र को 4 भागों में बांटा जाता है। यह चारो खंड उपर्युक्त तालिका में दिए गए विषयों के आधार पर होता है।

02 चारो खंड में कुल 100 प्रश्न होते हैं कुल प्रश्नों की संख्या 100 होती है एवं एक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होता है कुल पूर्णांक 100 अंकों का होता है। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।

03 प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होता है सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रकार के होते हैं। प्रश्नों का स्तर 10 दसवीं कक्षा के विषयों का होता है। सामान्य जागरुकता के प्रश्न समसामयिक घटनाओं पर आधारित होते हैं।

04 उम्मीदवारों को Indian Post Gramin Dak Sevaks की लिखित परीक्षा पास करने के लिए सभी खंडों में पास होना अनिवार्य होता है एवं सभी खंडों में सफल होने के उपरांत वह लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर बनाए गए कटऑफ तक भी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है।

India Post GDS Syllabus in Hindi with PDF

Indian Post GDS के Written Exam के लिए Syllabus को नीचे विस्तार से समझाया गया है और Indian Post GDS Syllabus PDF को Hindi में उपलब्ध कराया गया है जिसे आप Download भी कर सकते हैं।

India Post GDS General Knowledge, Reasoning, Analytics Ability Syllabus in Hindi

सामान्य ज्ञान :-

  • भारत का इतिहास
  • अंतरराष्ट्रीय मुद्दे
  • भारत में आर्थिक मुद्दे
  • भारत का भूगोल
  • राष्ट्रीय समाचार
  • भारतीय संस्कृति
  • वैज्ञानिक अवलोकन
  • राजनीति विज्ञान
  • भारत में प्रसिद्ध स्थान
  • भारत और उसके पड़ोसी देशों के बारे में
  • विश्व संगठन
  • देश और राजधानियां
  • विज्ञान और नवचार
  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्
  • किताबें और लेखक
  • महत्वपूर्ण तिथियां
  • प्रसिद्ध स्थान राष्ट्रीय
  • नृत्य संगीत और साहित्य
  • हस्तशिल्प
  • ऐतिहासिक महत्व के पर्यटन
  • मूर्तियां
  • संगीता आदि

संख्यात्मक क्षमता: –

  • समय और दूरी
  • अनुपात और समानुपात
  • कार्य और समय
  • लाभ हानि
  • छूट
  • दशमलव
  • प्रतिशत
  • नंबर सिस्टम
  • भिन्न

तर्क और विश्लेषण :-

  • अंकगणितीय तर्क
  • समानताएं और अंतर
  • निर्णय लेना
  • निर्णय
  • गैर मौखिक श्रृंखला
  • मौखिक और चित्र वर्गीकरण
  • सीलिआस्टिक रिजनिंग
  • विश्लेषण
  • उपमा
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • अवलोकन
  • विजुअल मेमोरी
  • संबंध स्वीकार करना
  • कोडिंग डिकोडिंग
  • मंथन निष्कर्ष
  • स्थानीय दृश्य

India Post GDS Math Syllabus in Hindi

  • घाटी और लघुगणक संखला
  • त्रिभुज के हाल
  • संभावना
  • त्रिकोणमितीय फलन
  • गणितीय अधिष्ठापन
  • जटिल आंकड़े
  • गणितीय तर्क
  • बुलियन बीजगणित
  • आंकड़े
  • मात्रवंशीय और नीघटिक
  • लोग्रिथम

India Post GDS English Syllabus in Hindi

  • Fill in the blanks
  • Verb
  • Sentence rearrangement
  • Antonyms
  • Sentence completion
  • Tenses
  • World formation
  • Unseen passage
  • Question for small unseen
  • synonyms
  • Conclusion
  • preposition
  • Subject-verb arrangement
  • Conjunctions
  • Adverb
  • Phrases
  • Sentence structure
  • Comprehension
  • Idioms and phrases
  • Proverbs
  • Articles
  • Error correction
  • Vocabulary

India Post GDS Syllabus in Hindi 2022 से जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर

क्या यहाँ पर GDS Syllabus in Hindi का PDF उपलब्ध हैं?

जी हाँ, यहाँ पर GDS Syllabus in Hindi का PDF उपलब्ध हैं।

इंडियन पोस्ट जीडीएस में कुल कितने अंको का पेपर होता है

आपको बता दें कि इंडियन पोस्ट जीडीएस में कुल 100 अंकों का पेपर होता है 4 विषयों से 25-25 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं।

GDS के पेपर में कितने नंबर के क्वेश्चन आते हैं?

जीडीएस के पेपर में 25 25 अंकों के चार खंडों से क्वेश्चन आते हैं जो एक एक नंबर के होते हैं।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे यही आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए India Post GDS Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आपको इस परीक्षा से जुड़े किसी भी अन्य सवाल का जवाब चाहिए तो उसे आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं।

4 thoughts on “[2022] India Post GDS Syllabus in Hindi”

  1. Good morning Sir/Ma’am,
    I want to know that ye vacancy only postman ki hi hai??
    Ya aur Kuch bhi post hai isme???
    Female k Liye??

    Reply

Leave a Comment