[2022] IBPS RRB XI Syllabus in Hindi

यहाँ से IBPS RRB XI Syllabus in Hindi 2022 को PDF में एवं IBPS RRB XI 2022 के Exam Pattern और Selection Process के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हाल ही में IBPS के द्वारा RRB XI के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन मांगे गए हैं। यदि आप एक ऐसे उम्मीदवार हैं जो कि IBPS RRB XI 2022 की तैयारी कर रहे हैं तो आपको आईबीपीएस आरआरबी लिखित परीक्षा 2022 के पाठ्यक्रम अर्थात IBPS RRB XI Syllabus in Hindi को अच्छी तरह से जान लेना चाहिए इसमें लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी।इसलिए आपके लिए eExamPaper.com द्वारा IBPS RRB के Syllabus को Hindi में विस्तार से समझाया जा रहा है।

आईबीपीएस आरआरबी एक्स आई की परीक्षा को तीन चरणों में आयोजित कराई जाती है जैसे प्रारंभिक परीक्षा,मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू प्रत्येक चरण के पूरा करने के बाद अंतिम चरण में दस्तावेज सत्यापन किया जाता है और यह परीक्षा चार खंडों में विभाजित होती है इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग के बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।

आज अपने इस पोस्ट के माध्यम से आपको IBPS RRB XI Syllabus in Hindi और IBPS RRB XI Exam Pattern के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे कि इस परीक्षा में कौन-कौन से विषय से कितने प्रश्न तथा कितने नंबर के प्रश्न है।तथा टेस्ट में क्या क्या योग्यता मांगी जाती है इन सब की जानकारी हम आपको यहां देंगे।

IBPS RRB XI Syllabus in Hindi With PDF

written-on-white-background-ibps-rrb-xi-syllabus-in-hindi
IBPS RRB XI Syllabus in Hindi
परीक्षा का नामIBPS RRB XI
परीक्षा कराने वाली संस्था का नामIBPS
पद का नामRRB XI
योग्यताGraduate
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
नौकरी करने का स्थानसंपूर्ण भारत
ऑफिसियल वेबसाइट ibps.in
IBPS RRB XI Syllabus in Hindi Details

आईबीपीएस आरआरबी एक्स आई भर्ती 2022 के पाठ्यक्रम को समझने से पहले हमें यह जानना होगा कि आईबीपीएस आरआरबी एक्स आई के पदों पर भर्ती होने के लिए भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा किस प्रकार की चयन प्रक्रिया एवं परीक्षा पैटर्न अपनाया जाता है।

IBPS RRB XI Selection Process 2022

IBPS RRB XI के Selection Process और Exam Pattern के बारे हमने अपने IBPS RRB XI Syllabus in Hindi 2022 के इस Post में विस्तार से समझाने का प्रयास किया IBPS RRB XI की प्रारंभिक परीक्षा में 2 विषय से पेपर होते है। जबकि Mains की परीक्षा में 6 Paper होते हैं। इन दोनों परीक्षाओं में सफल होने के पश्चात आप का साक्षात्कार होता है अर्थात इंटरव्यू होता है।

इस लेख में हम IBPS RRB XI 2022 के Selection Process और Exam Pattern के बारे में संक्षिप्त रूप से समझाने का प्रयास करेंगे।

  • Stage – 01 :- प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam)
  • Stage – 02 :- मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  • Stage – 03 :- इंटरव्यू (Interview)

IBPS RRB XI [Pre+Mains] Exam Pattern 2022

जैसा कि हम आपको अग्रिम जानकारी दे चुके हैं कि इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल स्टाफ द्वारा कराई जाने वाली इस परीक्षा में कुल 03 चरण होते हैं जिसमें प्रथम चरण प्रारंभिक परीक्षा का द्वितीय चरण मुख्य परीक्षा का तथा द्वितीय चरण साक्षात्कार की परीक्षा का होता है। इन चरणों में केवल प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण में ही प्रश्न पत्र के माध्यम से परीक्षा कराई जाती है अतः निष्कर्षानुसार हम आपको Prelims एवं Mains के Question Paper Pattern को समझाने का प्रयास करेंगे।

IBPS RRB XI Prelims Exam Paper Pattern 2022

नीचे हम आपको IBPS RRB XI के प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam) और मुख्य परीक्षा (Mains Exam) के Question Paper Pattern को समझा रहे हैं।इस परीक्षा में अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग एग्जाम पैटर्न दिया गया है जो हम आपको नीचे उपलब्ध करा रहे हैं।

Office Assistant (Multipurpose) Prelims Exam Pattern in Hindi

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय अवधि
रिजिनिंग /Reasoning40 प्रश्न40
संख्यात्मक /Numerical Ability40 प्रश्न4045 मिनट
कुल8080
IBPS RRB XI Prelims Exam Pattern in Hindi

Office Scale Pre Exam Pattern in Hindi

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय अवधि
रिजिनिंग /Reasoning40 प्रश्न40
Quantative Aptitude40 प्रश्न4045 मिनट
कुल8080
IBPS RRB XI Prelims Exam Pattern in Hindi
  • IBPS RRB XI का Pre Exam केवल Qualifying Nature का होता हैं। इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बुलाया जाता है।
  • अभ्यार्थियों को प्रथम प्रश्न पत्र तथा द्वितीय प्रश्न पत्र दोनों की परीक्षा देना अनिवार्य होता है। दोनों प्रश्न पत्रों में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • प्रारंभिक परीक्षा के दोनों प्रश्न पत्र एक ही दिन में संपन्न कराए जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न पत्रों को हल करने के लिए 45 मिनट का समय दिया जाता है।
  • प्रारंभिक परीक्षा ऑफलाइन ओएमआर शीट पर संपन्न कराई जाती है जिसमें अभ्यार्थियों को सही विकल्प चुनकर ओएमआर शीट पर गोला लगाना होता है।
  • इस परीक्षा में प्रश्न पत्र का पूर्णांक 80 अंकों का होता हैं जिसमे सभी प्रश्न एक अंक का होता हैं।
  • आपको बता दें कि IBPS RRB XI की इस परीक्षा के लिए नेगेटिव मार्किंग के प्रावधान के बारे में कोई भी जानकारी प्रदान नहीं की है वह जब जानकारी प्रदान करेंगे हम यहां निम्नलिखित कर देंगे।
  • दोनो परीक्षा के प्रश्न पत्र 40,40 अंक के पेपर होंगे। पेपर अंक जोड़कर कटऑफ बनने वाली हैं।

IBPS RRB XI Mains Exam
Paper Pattern 2022

अब हम आपको मेंस परीक्षा के लिए अलग-अलग पदों के लिए उनके एग्जाम पैटर्न नीचे साझा करने जा रहे हैं जिनकी सहायता से आप एग्जाम पैटर्न के बारे में समझ पाएंगे।

Office Assistant (Multipurpose) Prelims Exam Pattern in Hindi

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय अवधि
रिजिनिंग /Reasoning40 प्रश्न50
कंप्यूटर ज्ञान /Computer Knowledge40 प्रश्न20
सामान्य जागरूकता /General Awearness40 प्रश्न402 घंटा
अंग्रेजी भाषा /English language40 प्रश्न40
हिंदी भाषा /Hindi Language40 प्रश्न40
संख्यात्मक क्षमता /Numerical Ability40 प्रश्न50
कुल200200
IBPS RRB XI Mains Exam Pattern in Hindi

Office Scale Pre Exam Pattern in Hindi

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय अवधि
रिजिनिंग /Reasoning40 प्रश्न50
कंप्यूटर ज्ञान /Computer Knowledge40 प्रश्न20
सामान्य जागरूकता /General Awearness40 प्रश्न40
अंग्रेजी भाषा /English language40 प्रश्न402 घंटा
हिंदी भाषा /Hindi Language40 प्रश्न40
Quantative Aptitude40 प्रश्न50
कुल200200
IBPS RRB XI Exam Pattern in Hindi 2022
  • IBPS RRB XI की दोनो पदो की मुख्य परीक्षा में कुल छः प्रश्न पत्र कराए जाते हैं। प्रश्न पत्र के विषय एवं उनसे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां ऊपर तालिका के माध्यम से साझा की गई हैं।
  • RRB XI mains की दोनो पदो की परीक्षा 200 अंकों की होगी।
  • इस परीक्षा में आपसे सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक क्षमता, सामान्य जागरूकता, हिंदी भाषा, अंग्रेजी भाषा आदि विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • दोनों पदों की परीक्षाओं में आपसे सभी विषयों से 40-40 प्रश्न पूछे जाएंगे कुल 200 अंकों की परीक्षा होगी।
  • आपको पहले परीक्षा में हिंदी या इंग्लिश में से एक भाषा सिलेक्ट करने का मौका मिलता है।
  • मुख्य परीक्षा का कुल पूर्णांक दो सौ अंकों का होता है। यह परीक्षा पेन तथा पेपर पर कराई जाती है अर्थात यह एक लिखित परीक्षा है।
  • मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।
  • साक्षात्कार तथा मुख्य परीक्षा के अंको का योग करके उम्मीदवारों की अंतिम चयन सूची बनाई जाती है जिसके आधार पर उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए बुलाया जाता है।

IBPS RRB XI Syllabus in Hindi 2022

हम आपको IBPS RRB XI के सिलेबस के बारे में यहां पर से बताने जा रहे हैं जिससे आप देख सकते हैं हम यहां मुख्य विषयो के सिलेबस को उपलब्ध करा रहे हैं जिसकी सहायता से आप एग्जाम की तैयारी शुरू कर सकते हैं।

IBPS RRB XI Reaosining Syllabus in Hindi :-

  • उपमा
  • समानताएं
  • आकार और दर्पण
  • अंक गणितीय तर्क
  • कोडिंग डिकोडिंग
  • दृश्य इस्मृति
  • घड़ियां
  • वेन डायग्राम
  • गैर मौखिक परीक्षा
  • सीमेटिक सद्रिस्य
  • संख्या श्रृंखला
  • समय को सुलझाना
  • विजुलाइजेशन
  • असंगत अलग करना
  • प्रतीकात्मक
  • विश्लेषणात्मक तर्क
  • पत्र श्रृंखला
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • रिश्ते की अवधारणा

IBPS RRB XI Computer Syllabus in Hindi :-

  • internet
  • Number system and conversion
  • History of computer
  • MS office
  • Networking
  • Software and hardware fundamental
  • Security tool
  • Computer language
  • Input output devices
  • Computer abbreviations
  • Shortcut keys
  • Basic knowledge of internet
  • Database

IBPS RRB XI General Awearness Syllabus in Hindi :-

  • भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित प्रश्न शामिल करें,
  • खेल
  • इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • आर्थिक दृश्य
  • भारतीय सहित सामान्य राजनीति संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • राष्ट्रीय उद्यान और वन्य जीव
  • भारतीय रिजर्व बैंक
  • भारत में बैंकिंग का इतिहास
  • खेल रत्न पुरस्कार
  • बजट
  • सरकारी योजनाएं
  • सरकारी नीति

IBPS RRB XI Quantative Aptitude Syllabus in Hindi :-

  • संख्या प्रणाली पूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव और भिन्न और संख्याओं के बीच संबंध
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • प्रतिशत
  • अनुपात और अनुपात
  • औसत, ब्याज,
  • लाभ और हानि
  • तालिकाओं और ग्राफ़ का उपयोग
  • क्षेत्रमिति
  • समय और दूरी
  • अनुपात और समय
  • एलसीएम और एचसीएफ

IBPS RRB XI English language Syllabus in Hindi :-

  • Basics of English Language, its vocabulary, grammar, sentence structure, synonyms, antonyms and its correct usage, etc.

IBPS RRB XI Hindi language Syllabus in Hindi :-

  • गद्दांश
  • वर्तनी
  • अलंकार
  • मुहावरे
  • व्याकरण
  • विपरीतार्थक शब्द
  • समानार्थक शब्द

IBPS RRB XI Numerical Ability Syllabus in Hindi :-

  • संख्या प्रणाली
  • एलसीएम एचसीएफ
  • प्रतिशत , औसत
  • कार्य समय
  • लाभ और हानि
  • अनुपात , मिश्रण और गठबंधन
  • समय , गति , दूरी
  • चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज
  • दशमलव और अंश
  • सीआईए और एसआई
  • ज्यामिति
  • क्षेत्रमित
  • त्रिकोणमिति
  • बीजगणित

IBPS RRB XI Syllabus in Hindi 2022 से जुड़े प्रश्नों के उत्तर

IBPS RRB XI का सिलेबस क्या है?

IBPS RRB XI Syllabus in Hindi के इस पोस्ट में हमने आपको पूर्ण जानकारी दी है तथा लिखित परीक्षा का सिलेबस में कई विषयों से प्रश्न पूछे जाते है हिंदी, सामान्य जागरूकता और अंकगणित और अंग्रेजी भाषा तथा हिंदी भाषा और संख्यात्मक क्षमता आदि विषयो से आपसे प्रश्न पूछे जाते हैं

IBPS RRB XI पेपर में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है?

आपको बता दें कि आरआरबी एक्सआई के प्रारंभिक पेपर में 2 सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें पहला है रीजनिंग दूसरा है संख्यात्मक क्षमता और मुख्य परीक्षा में 6 विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं सामान्य जागरुकता और रीजनिंग ,कंप्यूटर ज्ञान, अंग्रेजी भाषा, हिंदी भाषा जिनसे आप से प्रश्न पूछे जाते हैं।

IBPS RRB XI के पेपर में कितने नंबर के क्वेश्चन आते हैं?

IBPS RRB के पेपर में प्रारंभिक परीक्षा में दोनों पदों के लिए कुल 80 नंबर के प्रश्न आते है। जिसमें रीजनिंग से 40 प्रश्न संख्यात्मक क्षमता से 50 प्रश्न आते हैं।तथा मुख्य परीक्षा 200 अंकों की होती है जिस का संपूर्ण विवरण हमने ऊपर दिया हुआ है।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे पूरी उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल के माध्यम से IBPS RRB XI Syllabus in Hindi 2022 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी।यदि आप इसी तरह की जानकारी के लिए हमसे जुड़ना चाहते है तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल और फेसबुक ग्रुप से जुड़ सकते है जहाँ हम आपके ऐसी तरह की पोस्ट डालते है। (धन्यवाद)

Leave a Comment