Gujarat Police Constable Question Paper : Hindi/Gujarati/English

यहां से Download करें Previous Year Exams के Gujarat Police Constable Question Paper को Hindi, Gujarati और English में और इसके साथ Exam Pattern और Question Paper Pattern को भी समझें।

गुजरात लोक रक्षक भर्ती बोर्ड द्वारा Gujarat Police Constable के विभिन्न पदों पर भर्तियों हेतु आवेदन मांगे हैं। यदि आप Gujarat Police Constable के भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं तो आपके लिए eExamPaper.com Gujarat Police Constable के Previous Year Paper को उपलब्ध करा रहे हैं। यह सभी गुजरात पुलिस कांस्टेबल के पुराने प्रश्न पत्र 2016, 17, 18, 19 और 2020 में हुई गुजरात पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के है और ये हिंदी, गुजराती तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है।

गुजरात लोक रक्षक के Old Question Paper के साथ-साथ Gujarat Police Constable के Exam का Pattern और Question Paper Pattern को भी उपलब्ध करा रहे हैं। इसकी सहायता से आप गुजरात पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी को आसानी से कर सकते हैं।

चलिए सर्वप्रथम हम Gujarat Police Constable के Exam Pattern या Selection Process को समझते है।

Gujarat Police Constable Exam Pattern 2021-22

written-on-white-background-gujarat-police-constable-question-paper-in-hindi
Gujarat Police Constable Question Paper in Hindi
परीक्षा का नामगुजरात पुलिस लोकरक्षक कांस्टेबल भर्ती परीक्षा
परीक्षा कराने वाली संस्था गुजरात लोक रक्षक भर्ती बोर्ड
परीक्षा स्तरराजकीय
कुल चरण● लिखित परीक्षा
● शारीरिक दक्षता परीक्षा
● चिकित्सा परीक्षण
● दस्तावेज सत्यापन
परीक्षा की भाषाHindi, Gujarati और English
आधिकारिक वेबसाइटojas.gujarat.gov.in
Gujarat Police Bharti Exam Important Points

गुजरात लोक रक्षक भर्ती के Exam Pattern या Select Process को देखा जाए तो इस Gujarat Police Constable भर्ती परीक्षा 2022 में कुल 04 चरणों मे यह परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। गुजरात पुलिस भर्ती परीक्षा के चारों चरणों के बारे में आगे विस्तार से समझाया गया है।

  • Stage – 1st :- लिखित परीक्षा (Written Test)
  • Stage – 2nd :- शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Standard Test)
  • Stage – 3rd :- चिकित्सा परीक्षण (Medical Test)
  • Stage – 4th :- दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

अब हम उपरोक्त चारों चरणों के बारे में विस्तार से समझेंगे।

Stage 1st : लिखित परीक्षा (Written Test) :- गुजरात लोक रक्षक भर्ती परीक्षा 2021 के प्रथम चरण में सबसे पहले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा कराई जाएगी जिसमें उम्मीदवारों को ऑफलाइन पेन और पेपर पर आधारित परीक्षा देनी होगी। इसमें आप से कुल 3 विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। इस लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 1 अंक तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिया जाएगा।

Stage 2nd : शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Standard Test):- दस्तवेजों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानव परीक्षण में सफल पाए गए अभ्यार्थियों से सभी दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने की अपेक्षा की जाएगी। इसमें पुरूष अभ्यर्थियों हेतु 4.8 किलोमीटर की दौड़ अधिकतम 25 मिनट में और महिला अभ्यर्थियों हेतु 2.4 किलोमीटर की दौड़ अधिकतम 14 मिनट में पूरी करना आवश्यक होगी।

Stage 3rd : चिकित्सा परीक्षण (Medical Test):- इस भर्ती परीक्षा के सबसे अंतिम चरण में उम्मीदवारों का चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा जिसमें उम्मीदवारों के अंगों की जाँच सीआईएसफ कांस्टेबल की मानक के अनुसार की जाएगी।

Stage 4th : दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) :- उपर्युक्त तीनों चरणों की परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को चौथे चरण में दस्तावेज परीक्षण (Document Verification) के लिए बुलाया जाएगा। जिसमें उम्मीदवार के आवश्यक दस्तावेजों का परीक्षण एवं सत्यापन किया जाएगा।

Gujarat Police Constable Question Paper Pattern

नीचे हम आपको Gujarat Police Constable Question Paper के Pattern, Mark Distribution और प्रश्नों की संख्या के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।

विषयप्रश्नों की संख्या अंक
सामान्य ज्ञान / करंट अफेयर्स50 प्रस्न50
संख्यात्मक क्षमता35 प्रश्न35
बुद्धि परिक्षण15 प्रश्न15
कुल100100
Gujarat Police Constable Question paper in Hindi

#01 Gujarat Police Constable का Question Paper Hindi और English दोनों भाषाओं में दिया जाता है आप किसी भी एक भाषा को चुनकर संपूर्ण प्रश्न पत्र को हल कर सकते हैं।

#02 इसमें आपसे तीन विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। तालिका में उल्लेख किए गए तीनों विषयों में से सामान्य ज्ञान और करेट अफेयर्स से 50 प्रश्न तथा संख्यात्मक क्षमता से 35 प्रश्न और बुद्धि परिक्षण या सोचने की छमता से 15 प्रस्न पूछे जाते हैं। प्रश्नों की संख्या 100 होती है।

#03 संपूर्ण प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 120 मिनट अर्थात 2 घंटे का समय दिया जाता है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिए जाते हैं कुल पूर्णांक 100 अंकों का होता है। Gujarat Police Constable के क्वेश्चन पेपर में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

Gujrat Police Constable Previous Year Paper in Hindi & English

नीचे तालिका के माध्यम से हम गुजरात पुलिस कांस्टेबल के पिछले वर्षों में हुई परीक्षाओं के प्रश्नपत्र [Gujarat Police Constable Question Paper] को उपलब्ध करा रहे हैं जो कि पीडीएफ फॉर्मेट में है। आप उनको यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

Gujarat Police Constable Previous Year Question Paper in Hindi & English – 01Click Here
Gujarat Police Constable Previous Year Question Paper in Hindi & English – 02Click Here
Gujarat Police Constable Previous Year Question Paper in Hindi & English – 03Click Here
Gujarat Police Constable Previous Year Question Paper in Hindi & English – 04Click Here
Gujarat Police Constable Previous Year Question Paper in Hindi & English – 05Click Here
Gujarat Police Constable Previous Year Question Paper in Hindi & English – 06Click Here
Gujarat Police Constable Question Paper in Hindi & English & Gujarati

Gujarat Police Constable भर्ती 2022 और Question Paper से जुड़े कुछ सवालों के जवाब

क्या यहां पर Gujarat Police Constable के Old Question Paper का PDF हैं?

यहाँ पर Gujarat Police Constable के Old Question Paper को PDF फॉर्मेट में उपलब्ध कराया गया है जिन्हें आप Download कर सकते हैं।

गुजरात पुलिस कांस्टेबल के पेपर कैसे होते हैं?

गुजरात पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर मध्यम लेवल के बनाए जाते हैं जिसमें सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक क्षमता तथा बुद्धि परिक्षण के प्रश्न पूछे जाते हैं।

क्या यहां पर Gujarat Police Constable के Old Question Paper का PDF हैं?

यहाँ पर Gujarat Police Constable के Old Question Paper को PDF फॉर्मेट में उपलब्ध कराया गया है जिन्हें आप Download कर सकते हैं।

यदि आप इस गुजरात पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 में सफल होना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा दिए गए Gujarat Police Constable के Previous Year Question Paper के PDF को Download करके में हल करने का प्रयास करें। सभी पुराने प्रश्न पत्रों को हल करने से आपको आने वाली परीक्षा का अनुभव प्राप्त हो जाएगा और आप इस प्रश्न पत्र के माध्यम से परीक्षा के विभिन्न आयामों को समझ सकेंगे।

Leave a Comment