धमनी और शिरा में अंतर , कार्य तथा परिभाषा को यहां से पढ़िये और समझिए। इस Difference between Arteries and Veins को विस्तार से बताया गया हैं।
स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट eExampaper.com में आज हम आपके लिए विज्ञान के अंतर्गत शाखा जीव विज्ञान में एक महत्वपूर्ण टॉपिक धमनी और शिरा में अंतर, कार्य तथा परिभाषा लेकर आए हुए हैं।
धमनी और शिरा में अंतर, कार्य तथा परिभाषा
आज हम आपको या बताएंगे की धमनी किसे कहते हैं शिरा किसे कहते हैं धमनी और शिरा के बारे में विस्तृत चर्चा करेंगे। सर्वप्रथम हम धमनी और शिरा की परिभाषा जानते हैं।
धमनी किसे कहते हैं ?
धमनियां एक प्रकार की रक्त नलिका होती है जिसके अंदर शुद्ध रक्त का प्रवाह होता है धमनियों का कार्य होता है कि ह्रदय से शुद्ध रक्त को ले जाकर शरीर के विभिन्न अंगों तक पहुंच जाती है तथा धमनियों में प्रवाहित होने वाले रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा अधिक होती है
पल्मोनरी धामनी किसे कहते है ?
पल्मोनरी धमनी मानव शरीर की एकमात्र ऐसी धमनी है जिसमें अशुद्ध रक्त का प्रवाह होता है। यह धमनी रक्त को दाया निलय से फेफड़ों तक पहुँचाती हैं।
शिरा किसे कहते हैं ?
शिरायें भी एक प्रकार की रक्त वाहिनी है पर इसमें अशुद्ध रक्त बहता है तथा इसमें बहनें वाले रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा कम होती है कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा अधिक होती है।
पल्मोनरी शिरा किसे कहते हैं ?
मानव शरीर में पल्मोनरी शिरा एकमात्र ऐसा शिरा है जिसमें शुद्ध रक्त का प्रवाह होता है फेफड़ों से रक्त को बाएं आलिंद तक पहुँचाती हैं।
धमनी और शिरा के कार्य
धमनी और शिराओं के कार्य यह है की इनमें दोनों में ही रक्त का प्रवाह होता है लेकिन धमनियों के कार्य है कि यह ह्रदय से शुद्ध रक्त रक्त को लेकर मानव शरीर के अन्य अंगों तक पहुंचाती हैं तथा शिराओं के कार्य है कि यह मानव शरीर के अन्य अंगों से अशुद्ध रक्त को लेकर हृदय तक पहुंचती है।
धमनी और शिरा में अंतर, Difference between artery and veins
धमनी | शिरा |
---|---|
धमनियों में रक्त हृदय से अंगों की ओर जाता है | शिराओं में रक्त अंगों से हृदय की ओर जाता है |
धमनियों में ऑक्सीकृत रक्त होने के कारण लाल दिखाई देती है | शिराओ के रक्त में कार्बन डाइऑक्साइड की उपस्थिति के कारण नीली दिखाई देती है |
धमनियों में शुद्ध रक्त का प्रवाह होता है | शिराओं में अशुद्ध रक्त का प्रवाह होता है |
धमनियों में भित्तियां मोटी और लचीली होती हैं | शिराओं में भित्तियां कम मोटी अर्थात पतली तथा कम लचीली होती हैं |
हृदय की धड़कन गति के कारण धमनियों में रक्त का प्रवाह अधिक तीव्र गति से होता है | शिराओं में रक्त का प्रवाह एक समान गति से होता है |
धमनियों में अंदर की गुहा सकरी होती है | शिराओं में अंदर की गुहा चौड़ी होती है |
धमनिया त्वचा से दूर अंदर की ओर स्थित होते हैं | शिराएं त्वचा के निकट बाहर की ओर स्थित होती हैं |
पल्मोनरी धमनी में अशुद्ध रक्त का प्रवाह होता है | पल्मोनरी शिरा में शुद्ध रक्त का प्रवाह होता है |
धमनी में कपाट नहीं पाए जाते हैं तथा इनकी आयतन में कोई परिवर्तन नहीं होता हैं। | शिराओं में कपाट पाए जाते हैं तथा इनके आयतन में परिवर्तन होता है। |
धमनी और शिरा में अंतर, धमनी और शिरा की परिभाषा और धमनी और शिरा के कार्य आपको अच्छी तरह से समझ आ गए होंगे।
धमनी और शिरा से जुड़े कुछ सवालों के जवाब
धमनी और शिरा में क्या अंतर है?
धमनी और शिरा में मुख्य अंतर या है कि धमनियों में शुद्ध रक्त बहता है और शिराओं में अशुद्ध रक्त बहता है।
धमनियों में कौन सा रक्त बहता है?
धमनियों में शुद्ध रक्त का प्रवाह होता है जबकि पल्मोनरी धमनी में अशुद्ध रक्त का प्रवाह होता है।
शिराओं में कौन सा रक्त बहता है?
शिराओं में अशुद्ध रक्त का प्रवाह होता है जबकि पल्मोनरी शिरा में शुद्ध रक्त का प्रवाह होता है।
अन्य कुछ महत्वपूर्ण अंतर
दोस्तों आप Social Media जैसे Facebook पर हमारे Latest Post के Notification पाना चाहते हैं तो आप हमारे Facebook Page को जरूर Like करें।
अगर आप Facebook पर हमारे साथ जुड़कर अपनी Knowledge और Information को Share करना चाहते हैं तो हमारे Facebook Group E Exam Paper को जरूर Join करें ।
इसी प्रकार के Application, नोट्स, प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र , प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) से जुड़े जहाँ पर सभी प्रकार के नोट्स, पेपर आदि के पीडीएफ (PDF) साझा किया करते है।
निवेदन – अगर आपके पास किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्नपत्र है तो कृपया आप ([email protected]) दिए गए ई-मेल पते पर भेजने की कृपा करे जिससे आपके जैसे अन्य प्रतियोगी छात्रों को आगामी परीक्षाओं में ये प्रश्न पत्र महत्वपूर्ण साबित होंगे।
dhamni aur shera me kya antar hai,dhamini aur shera mein antar,dhamni aur shera mein antar spasht karen,dhamni and shira in hindi,dhamni aur shera mein antar hindi mein,dhamni aur shera mein koi do antar,dhamni kya hai
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा डाले गए इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को धमनी और शिरा में अंतर अस्पष्ट हो गया होगा और जो भी प्रश्न आपके थे धमनी और शिरा से वह भी हमने अपनी इस पोस्ट में बताया है।
जैसे – धमनी की परिभाषा सिरा की परिभाषा तथा इनके कार्य को भी हमने यहां पर उदाहरण सहित बताया है। अतः आपसे निवेदन है कि आपको यदि धमनी और शिरा के बीच में अंतर स्पष्ट करने में समस्या आ रही हो तो हमारे द्वारा डाले गए इस पोस्ट का गहन अध्ययन करें।
nice information thank you soooo much
Vevy good information sir