[2022] Delhi Police Head Constable Syllabus in Hindi

यहाँ से Delhi Police Head Constable Syllabus in Hindi 2022 को PDF में एवं Delhi Police Head Constable Bharti 2022 के Exam Pattern और Selection Process के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हाल ही में दिल्ली सरकार द्वारा कर्मचारी चयन आयोग भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के माध्यम से दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन मांगे गए हैं। आप एक ऐसे उम्मीदवार हैं जो कि SSC Delhi Police Head Constable Bharti 2022 की तैयारी कर रहे हैं तो आपको दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल लिखित परीक्षा 2022 के पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से जान लेना चाहिए इसमें कंप्यूटर आधारित परीक्षा 100 अंकों की होगी।इसलिए आपके लिए eExamPaper.com द्वारा Delhi Police Head Constable के Syllabus को Hindi में विस्तार से समझाया जा रहा है।

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल की परीक्षा का आयोजन सितंबर 2022 के महीने में किया जाएगा या परीक्षा दिल्ली पुलिस 2022 हेड कांस्टेबल की भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी इस भर्ती में चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर होगा जिसमें शारीरिक सहनशक्ति और मापन परीक्षण, कंप्यूटर टेस्ट और टाइपिंग टेस्ट तथा दस्तावेज सत्यापन शामिल है जिन चरणों से आपको गुजरना होगा।

आज अपने इस पोस्ट के माध्यम से आपको Delhi Police Head Constable Syllabus in Hindi और Delhi Police Head Constable Exam Pattern के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे कि इस परीक्षा में कौन-कौन से विषय से कितने प्रश्न तथा कितने नंबर के प्रश्न है।तथा टेस्ट में क्या क्या योग्यता मांगी जाती है इन सब की जानकारी हम आपको यहां देंगे।

Delhi Police Head Constable Syllabus in Hindi With PDF

written-on-white-background-Delhi-police-head-constable-syllabus-in-hindi
Delhi Police Head Constable Syllabus in Hindi
परीक्षा का नामDelhi Police Head Constable
परीक्षा कराने वाली संस्था का नामSSC (कर्मचारी चयन आयोग)
पद का नामHead Constable
कुल पद
नौकरी करने का स्थानदिल्ली
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in
Delhi Police Head Constable Syllabus in Hindi

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 के पाठ्यक्रम को समझने से पहले हमें यह जानना होगा कि दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती होने के लिए दिल्ली पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा किस प्रकार की चयन प्रक्रिया एवं परीक्षा पैटर्न अपनाया जाता है।

Delhi Police Head Constable Previous Year Paper in Hindi
[Download] Delhi Police Constable Question Paper 2020 PDF
Delhi Police Constable Question Paper PDF in Hindi
Uttarakhand Police Previous Year Paper in Hindi & English
UP Police Previous Year Question Paper in Hindi & English
HP Police Previous Year Paper in Hindi & English
Bihar Police Previous Year Question Paper in Hindi & English
Haryana Police Previous Year Paper in Hindi & English
Other State Police Constable Question Paper in Hindi

Delhi Police Head Constable Selection Process 2022

अगर हम दिल्ली पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा कांस्टेबल के पदों पर भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया की बात करें तो इस Delhi Police Head Constable 2022 के Selection Process को कई चरणों में संपन्न कराया जाएगा। यह चरण इस प्रकार है –

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Exam)
  • दस्तावेज की सत्यता की जांच (Document Verification)
  • शारीरिक माप परीक्षण (Physical Measurement Test)
  • टाइपिंग टेस्ट (Typing Test)
  • कंप्यूटर फॉर्मेटिंग टेस्ट (Computer Formating Test)

Delhi Police Head Constable Exam Pattern in Hindi 2022

Delhi Police Head Constable लिखित परीक्षा में आपसे पांच विषयों सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक क्षमता, सामान्य बुद्धि, अंग्रेजी भाषा, कंप्यूटर की बुनियादी बातें, से 100 प्रश्न कुल 100 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसके लिए आपको मात्र डेढ़ घंटे का समय यानी 90 मिनट का समय दिया जाता है जिसमें आपको इस परीक्षा को पूर्ण करना होता है। इस परीक्षा में 12th दसवीं लेवल के प्रश्न आते हैं।Delhi Police Head Constable 2022 पूछे जाने वाले विषयो के विवरण अर्थात Delhi Police Head Constable Syllabus in Hindi नीचे दिया गया है।

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय अवधि
सामान्य जागरूकता/General Awearness20 प्रश्न20
मात्रात्मक क्षमता/Quantative Aptitude20 प्रश्न20
सामान्य बुद्धि/General Intelligence25 प्रश्न2590 मिनट अर्थात एक घंटा तीस मिनट
अंग्रेजी भाषा/English language25 प्रश्न25
कंप्यूटर की बुनियादी बातें/Computer Basic10 प्रश्न10
कुल100100
Delhi Police Head Constable Exam Pattern in Hindi
  • Delhi Police Head Constable 2022 की लिखित परीक्षा CBT (Computer Based Test) पर आधारित परीक्षा होती है। दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा में वस्तुनिष्ट शैली के प्रश्न होंगे।
  • दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल के लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को (90 मिनट) एक घंटे तीस मिनट का समय दिया जाता है।
  • इस परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाएंगे।
  • संपूर्ण प्रश्न पत्र को 5 भागों में बांटा जाता है। यह पांचों खंड उपर्युक्त तालिका में दिए गए विषयों के आधार पर होता है।
  • पांचों खंड में कुल 100 प्रश्न होते हैं कुल प्रश्नों की संख्या 100 होती है एवं एक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होता है कुल पूर्णांक 100 अंकों का होता है। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है।
  • दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल के क्वेश्चन पेपर में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है।इस परीक्षा में हर गलत उत्तर के लिएं 0.5 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।

Delhi Police Head Constable 2022 Syllabus in Hindi with PDF

SSC Delhi Police Head Constable के Written Exam के लिए Syllabus को नीचे विस्तार से समझाया गया है और Delhi Police Head Constable Syllabus PDF को Hindi में उपलब्ध कराया गया है जिसे आप Download भी कर सकते हैं। और अपनी तैयारी को सुनिश्चित कर सकते हैं।

Delhi Police Head Constable General Awearness Syllabus in Hindi

  • संक्षिप्तकार
  • विज्ञान
  • वर्तमान महत्वपूर्ण घटनाएं
  • करंट अफेयर्स
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • सामान्य राजनीति
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • पुरस्कार और सम्मान
  • महत्वपूर्ण वित्तीय
  • आर्थिक समाचार
  • बैंकिंग समाचार
  • भारतीय संविधान
  • किताबें और लेखक
  • इतिहास
  • महत्वपूर्ण दिन
  • खेल
  • शब्दावली
  • भूगोल
  • सौर प्रणाली
  • भारतीय राज्य और राजधानियां
  • देश और मुद्राएं

Delhi Police Head Constable English language Syllabus in Hindi

  • Reading comprehension
  • Jumbled sentence
  • Phrase replacement
  • Sentence Improvement
  • Close test
  • Fill in the blanks
  • Wrong spilt
  • Infinitive Gerund Participle
  • Identify the sentence pattern
  • Find out the error
  • Verb
  • Noun
  • Article
  • Voice
  • Adverb
  • Direct and Indirect speech
  • Subject Verb Agreement
  • Conjunctions
  • Tenses
  • Synonyms and Antonyms
  • One Word Substitution
  • Suffling of Sentence Parts
  • Suffling of Sentences in a Passage
  • Cloze passage
  • Comprehension Passage

Delhi Police Head Constable Quantative Aptitude Syllabus in Hindi

  • मिश्रण और आरोप
  • पाइप और सिस्टर्न
  • गति समय और दूरी
  • क्षेत्रमिति
  • त्रिकोणमिति
  • ज्यामिति
  • समय और कार्य
  • संभावना
  • एचसीएफ और एलसीएम
  • बीजीय व्यंजक और असमानताएं
  • औसत
  • प्रतिशत
  • लाभ और हानि
  • संख्या प्रणाली
  • गति दूरी और समय
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • त्रिभुजों की सर्वांगसमता और समानता
  • वृत्त और उसकी जीवाए, स्पर्श रेखाएं, वृत्त की जीवाओं द्वारा अंतरित कोण, दो या दो से अधिक वृत्तो की उभयनिष्ठ स्पर्श रेखाएं, त्रिभुज चतुर्भुज, नियमित बहुभुज, वृत्त, दाया प्रीज्म, दाया वृत्ताकार संकू, दाया वृत्ताकार सिलेंडर, गोला, गोलार्ध, आयताकार का समांतर चतुर्भुज, त्रिकोमितीय या वर्गाकार आधार के साथ नियमित दाया पिरामिड,
  • त्रिकोणमिति अनुपात
  • डिग्री और रेडियन
  • मानक पहचान
  • संपूरक कोण
  • ऊंचाई और दूरियां
  • हिस्टोग्राम आवृति
  • बहुभुज
  • बार आरेख
  • पाई चार्ट

Delhi Police Head Constable General Intelligence Syllabus in Hindi

  • संख्या रैंकिंग और समय क्रम
  • अंसो से निष्कर्ष निकालना
  • अंजीर श्रृंखला
  • समस्या को सुलझाना
  • शब्द निर्माण
  • संख्यात्मक संचालन
  • प्रतीकात्मक संचालन
  • रुझान अंतरिक्ष अभिविन्यास
  • अंतरिक्ष दृश्य
  • निष्कर्ष निकालना
  • पैटर्न फोल्डिंग और अनफोल्डिंग
  • आकृति पैटर्न और पूर्णता
  • अनुक्रमण पता मिलान
  • दिनांक और शहर मिलान
  • केंद्र कोड रोल नंबर का वर्गीकरण
  • छोटे और बड़े अक्षर/संख्या कोडिंग
  • डिकोडिंग और वर्गीकरण
  • लापता चरित्र सम्मिलित करना
  • पहेलियां
  • अल्फा-न्यूमैरिक अनुक्रम पहेली
  • अंतरिक्ष दृश्य
  • स्थानिक उन्मुखीकरण
  • समस्या समाधान विश्लेषण
  • निर्णय
  • निर्णय लेना
  • विभेद
  • संबंध वर्गीकरण
  • अवलोकन
  • चित्रात्मक वर्गीकरण
  • अंकगणित संख्या श्रृंखला
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • सिलोजिस्टिक रिजनिंग
  • संख्या श्रृंखला

Delhi Police Head Constable Computer Fundamental Syllabus in Hindi

  • WWW And Web Browsers (Internet services on internet, URL, HTTP, FTP, Website, Blogs, Web Browsing Software, Search Engines, chat, video Conferencing, E-banking)
  • Communication
  • MS Excel (Element of Spread Sheet, Editing of Cells, Functions and Formulas)
  • Elements of Word Processing (word Processing Basics, Opening and Closing Document, Text Creation, Formatting the Text and its presentation features)

Delhi Police Head Constable Syllabus in Hindi से जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर

क्या यहाँ पर Delhi Police Head Constable Syllabus in Hindi का PDF उपलब्ध हैं?

जी हाँ Delhi Police Head Constable का सिलेबस पीडीएफ लगता है आप यहां से PDF को Download कर सकते हैं यहाँ पर Delhi Police Head Constable Syllabus in Hindi का PDF उपलब्ध हैं।

Delhi Police Head Constable की परीक्षा में कुल कितने अंको का पेपर होता है

आपको बता दें कि Delhi Police Head Constable में कुल 100 अंकों का पेपर होता है 5 विषयों से 25-25,20-20, तथा 10अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं।

Delhi Police Head Constable के पेपर में कितने नंबर के क्वेश्चन आते हैं?

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल के पेपर में पांच खंडों से क्वेश्चन आते हैं जिसमे 1 नंबर के एक प्रश्न होते हैं। इसमें आपसे पांच विषयों से कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे यही आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए Delhi Police Head Constable Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आपको इस परीक्षा से जुड़े किसी भी अन्य सवाल का जवाब चाहिए तो उसे आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं।

Leave a Comment