[2022] Delhi Police Constable Driver Syllabus in Hindi

यहाँ से Delhi Police Constable Driver Syllabus in Hindi 2022 को PDF में एवं Delhi Police Constable Driver Bharti 2022 के Exam Pattern और Selection Process के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हाल ही में कर्मचारी चयन आयोग भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के माध्यम से दिल्ली पुलिस कांस्टेबल में ड्राइवर के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन मांगे गए हैं। आप एक ऐसे उम्मीदवार हैं जो कि SSC Delhi Police Constable Driver Bharti 2022 की तैयारी कर रहे हैं तो आपको दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल ड्राइवर लिखित परीक्षा 2022 के पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से जान लेना चाहिए इसमें कंप्यूटर आधारित परीक्षा 100 अंकों की होगी।इसलिए आपके लिए eExamPaper.com द्वारा Delhi Police Constable Driver के Syllabus PDF को Hindi में विस्तार से समझाया जा रहा है।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा का आयोजन सितंबर 2022 के महीने में किया जाएगा या परीक्षा दिल्ली पुलिस 2022 Constable Driver की भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी इस भर्ती में चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर होगा जिसमें शारीरिक सहनशक्ति और मापन परीक्षण, कंप्यूटर टेस्ट और टाइपिंग टेस्ट तथा दस्तावेज सत्यापन शामिल है जिन चरणों से आपको गुजरना होगा।

आज अपने इस पोस्ट के माध्यम से आपको Delhi Police Constable Driver Syllabus in Hindi और Delhi Police Constable Driver Exam Pattern के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे कि इस परीक्षा में कौन-कौन से विषय से कितने प्रश्न तथा कितने नंबर के प्रश्न है।तथा टेस्ट में क्या क्या योग्यता मांगी जाती है इन सब की जानकारी हम आपको यहां देंगे।

Delhi Police Constable Driver Syllabus in Hindi With PDF

written-on-white-background-delhi-police-constable-driver-syllabus-in-hindi-pdf
Delhi Police Constable Driver Syllabus PDF in Hindi
परीक्षा का नामDelhi Police Constable Driver Recruitment
परीक्षा कराने वाली संस्था का नामSSC (कर्मचारी चयन आयोग)
पद का नामHead Constable Driver
कुल पद
नौकरी करने का स्थानदिल्ली
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in
Delhi Police Constable Driver Syllabus in Hindi

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल चालक भर्ती 2022 के पाठ्यक्रम को समझने से पहले हमें यह जानना होगा कि दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल ड्राइवर के पदों पर भर्ती होने के लिए दिल्ली पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा किस प्रकार की चयन प्रक्रिया एवं परीक्षा पैटर्न अपनाया जाता है।

Delhi Police Constable Driver Selection Process 2022

अगर हम दिल्ली पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा कांस्टेबल चालक के पदों पर भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया की बात करें तो इस Delhi Police Constable Driver 2022 के Selection Process को कई चरणों में संपन्न कराया जाएगा। यह चरण इस प्रकार है –

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Exam)
  • शारीरिक सहनशक्ति और माप परीक्षण (Physical Endurance And Measurement Test)
  • ट्रेड टेस्ट (Trade Test) अर्थात ड्राइविंग टेस्ट
  • मेडिकल टेस्ट (Medical Test)

Delhi Police Constable Driver Exam Pattern in Hindi 2022

आपसे Delhi Police Constable Driver की लिखित परीक्षा में आपसे पांच विषयों सामान्य जागरूकता, सामान्य बुद्धि, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रोड सेंस/यातायात नियम आदि, से 100 प्रश्न कुल 100 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसके लिए आपको मात्र डेढ़ घंटे का समय यानी 90 मिनट का समय दिया जाता है जिसमें आपको इस परीक्षा को पूर्ण करना होता है। इस परीक्षा में 12th दसवीं लेवल के प्रश्न आते हैं।Delhi Police Constable Driver 2022 पूछे जाने वाले विषयो के विवरण अर्थात Delhi Police Constable Driver Syllabus in Hindi नीचे दिया गया है।

विषय प्रश्नों की संख्या अंक समय
सामान्य जागरूकता 20 प्रश्न20
सामान्य बुद्धि 20 प्रश्न20
न्यूमेरिकल एबिलिटी 10 प्रश्न10
रोड सेंस/यातायात नियम/वाहन और पर्यावरण प्रदूषण50 प्रश्न50
कुल10010090 मिनट
Delhi Police Constable Driver Exam Pattern in Hindi
  • Delhi Police Constable Driver 2022 की लिखित परीक्षा CBT (Computer Based Test) पर आधारित परीक्षा होती है। दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा में वस्तुनिष्ट शैली के प्रश्न होंगे।
  • दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर के लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को (90 मिनट) एक घंटे तीस मिनट का समय दिया जाता है।
  • इस परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाएंगे।
  • संपूर्ण प्रश्न पत्र को 5 भागों में बांटा जाता है। यह पांचों खंड उपर्युक्त तालिका में दिए गए विषयों के आधार पर होता है।
  • पांचों खंड में कुल 100 प्रश्न होते हैं कुल प्रश्नों की संख्या 100 होती है एवं एक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होता है कुल पूर्णांक 100 अंकों का होता है। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है।
  • दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर के क्वेश्चन पेपर में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है।इस परीक्षा में हर गलत उत्तर के लिएं 0.5 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।

Delhi Police Constable Driver 2022 Syllabus in Hindi with PDF

SSC Delhi Police Constable Driver के Written Exam के लिए Syllabus को नीचे विस्तार से समझाया गया है और Delhi Police Constable Driver Syllabus PDF को Hindi में उपलब्ध कराया गया है जिसे आप Download भी कर सकते हैं। और अपनी तैयारी को सुनिश्चित कर सकते हैं।

Delhi Police Constable Driver General Awearness Syllabus in Hindi

  • संक्षिप्तकार
  • विज्ञान
  • वर्तमान महत्वपूर्ण घटनाएं
  • करंट अफेयर्स
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • सामान्य राजनीति
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • पुरस्कार और सम्मान
  • महत्वपूर्ण वित्तीय
  • आर्थिक समाचार
  • बैंकिंग समाचार
  • भारतीय संविधान
  • किताबें और लेखक
  • इतिहास
  • महत्वपूर्ण दिन
  • खेल
  • शब्दावली
  • भूगोल
  • सौर प्रणाली
  • भारतीय राज्य और राजधानियां
  • देश और मुद्राएं

Delhi Police Constable Driver General Intelligence Syllabus in Hindi

  • संख्या रैंकिंग और समय क्रम
  • अंसो से निष्कर्ष निकालना
  • अंजीर श्रृंखला
  • समस्या को सुलझाना
  • शब्द निर्माण
  • संख्यात्मक संचालन
  • प्रतीकात्मक संचालन
  • रुझान अंतरिक्ष अभिविन्यास
  • अंतरिक्ष दृश्य
  • निष्कर्ष निकालना
  • पैटर्न फोल्डिंग और अनफोल्डिंग
  • आकृति पैटर्न और पूर्णता
  • अनुक्रमण पता मिलान
  • दिनांक और शहर मिलान
  • केंद्र कोड रोल नंबर का वर्गीकरण
  • छोटे और बड़े अक्षर/संख्या कोडिंग
  • डिकोडिंग और वर्गीकरण
  • लापता चरित्र सम्मिलित करना
  • पहेलियां
  • अल्फा-न्यूमैरिक अनुक्रम पहेली
  • अंतरिक्ष दृश्य
  • स्थानिक उन्मुखीकरण
  • समस्या समाधान विश्लेषण
  • निर्णय
  • निर्णय लेना
  • विभेद
  • संबंध वर्गीकरण
  • अवलोकन
  • चित्रात्मक वर्गीकरण
  • अंकगणित संख्या श्रृंखला
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • सिलोजिस्टिक रिजनिंग
  • संख्या श्रृंखला

Delhi Police Constable Driver Numerical Ability Syllabus in Hindi

  • इस पेपर में समस्याओं पर प्रश्न शामिल होंगे
  • संख्या प्रणाली से संबंधित
  • पूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव और संख्याओं के बीच भिन्न और संबंध
  • मौलिक अंकगणित
  • संचालन
  • प्रतिशत
  • अनुपात और अनुपात
  • औसत
  • ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • क्षेत्रमिति
  • समय और दूरी
  • अनुपात और समय
  • समय और कार्य आदि।

Delhi police Constable Driver Road Sense/Vehical Mentanence Realated Syllabus in Hindi

  • रोड सेंस
  • व्हीकल मेंटेनेंस
  • ट्रैफिक से संबंधित प्रश्न
  • नियम/संकेत/संकेत आदि
  • वाहन और पर्यावरण प्रदूषण
  • पेट्रोल और डीजल वाहन
  • सीएनजी संचालित वाहन
  • ध्वनि प्रदूषण, आदि

Delhi Police Constable Driver Prepration Book

Delhi Police Constable Driver Preparation Book in HindiClick Here
Delhi Police Constable Driver Preparation Book in EnglishClick Here

Delhi Police Constable Driver Syllabus in Hindi से जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर

क्या यहाँ पर Delhi Police Constable Driver Syllabus in Hindi का PDF उपलब्ध हैं?

जी हाँ Delhi Police Constable Driver का सिलेबस पीडीएफ लगता है आप यहां से PDF को Download कर सकते हैं यहाँ पर Delhi Police Constable Driver Syllabus in Hindi का PDF उपलब्ध हैं।

Delhi Police Constable Driver की परीक्षा में कुल कितने अंको का पेपर होता है

आपको बता दें कि Delhi Police Constable Driver में कुल 100 अंकों का पेपर होता है 5 विषयों से 20-20-50, तथा 10अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं।

Delhi Police Constable Driver के पेपर में कितने नंबर के क्वेश्चन आते हैं?

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर के पेपर में चार खंडों से क्वेश्चन आते हैं जिसमे 1 नंबर के एक प्रश्न होते हैं। इसमें आपसे पांच विषयों से कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।

Delhi Police Constable Driver की सैलरी कितनी है?

आपको बता से की कॉन्स्टेबल ड्राइवर की सैलरी 21000-69000 है।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे यही आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए Delhi Police Constable Driver Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आपको इस परीक्षा से जुड़े किसी भी अन्य सवाल का जवाब चाहिए तो उसे आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं।

Leave a Comment