[2022] CISF ASI Stenographer & Head Constable Syllabus in Hindi

यहां से CISF ASI Stenographer & Head Constable Syllabus in Hindi के PDF को डाउनलोड कर सकते और साथ ही एग्जाम पैटर्न और Selection Process के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

हाल ही में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने ASI Stenographer और Head Constable के पदो की भर्ती के लिए अधिसूचना को जारी किया है। इसके साथ ही CISF ने लिखित परीक्षा के सिलेबस के साथ – साथ चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न को भी जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीधे दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते हैं। यदि आपने आवेदन किया है और आप CISF ASI Stenographer & Head Constable Syllabus in Hindi के बारे में जानना चाहते है तो आपको eExamPaper.com यहां इसकी संपूर्ण जानकारी देंगे।

सीआईएसएफ एएसआई स्टेनोग्राफर और हेड कांस्टेबल की चयन प्रक्रिया को कई चरणों में आयोजित कराई जाती है जैसे लिखित परीक्षा, शारीरिक मापन परीक्षा कौशल टेस्ट,मेडिकल टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन शामिल है।

[PDF] CISF Constable Fireman Previous Year Paper in Hindi & English
[PDF] CISF Constable Previous Year Paper (Hindi & English)
[PDF] SSB Head Constable Previous Year Paper in Hindi & English
[2022] ITBP Constable Animal Transport Syllabus in Hindi
Delhi Police Head Constable AWO & TPO Previous Year Paper in Hindi

आज अपने इस पोस्ट के माध्यम से आपको CISF ASI Stenographer & Head Constable Syllabus in Hindi और CISF ASI Stenographer & Head Constable Exam Pattern के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे कि इस परीक्षा में कौन-कौन से विषय से कितने प्रश्न तथा कितने नंबर के प्रश्न है इन सब की जानकारी हम आपको यहां देंगे।

CISF ASI Stenographer & Head Constable Syllabus in Hindi With PDF

written-on-white-background-cisf-asi-stenographer-and-head-constable-syllabus-in-hindi
CISF ASI Stenographer & Head Constable Syllabus in Hindi
परीक्षा का नामCISF ASI Stenographer & Head Constable 2022
पद का नामCISF ASI Stenographer & Head Constable
कुल पद122 + 418
योग्यता12th बारहवीं पास
परीक्षा का मोडऑफलाइन
आवेदन का मोडऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटrectt.bsf.gov.in
CISF ASI Stenographer & Head Constable 2022 Exam Highlights

CISF ASI Stenographer & Head Constable भर्ती 2022 के CISF ASI Stenographer & Head Constable Syllabus in Hindi पाठ्यक्रम को समझने से पहले हमें यह जानना होगा कि एएसआई स्टेनोग्राफर और हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती होने के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा किस प्रकार की चयन प्रक्रिया एवं परीक्षा पैटर्न अपनाया जाता है।

CISF ASI Stenographer & Stenographer Selection Process in Hindi

अगर हम केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल भर्ती बोर्ड द्वारा हेड कांस्टेबल और एएसआई स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया की बात करें तो इस CISF ASI Stenographer & Head Constable 2022 के Selection Process को पांच चरणों में संपन्न कराया जाएगा। यह चरण इस प्रकार है –

  1. PST (फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट)
  2. Document Verification (दस्तावेज सत्यापन)
  3. Written Exam (लिखित परीक्षा)
  4. Skil Test (कौशल परीक्षा)
  5. Medical Test (मेडिकल टेस्ट)

PST (फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट) :- यह भर्ती परीक्षा के प्रथम चरण में उम्मीदवारों की शारीरिक माप की जाती है जिसमें उम्मीदवारों की वजन लंबाई तथा पुरुष उम्मीदवारों के सीने की चौड़ाई मापी जाती है। इसमें सामान्य अभ्यर्थियों की लंबाई के लिए 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए तथा सीने की चौड़ाई 80 सेंटीमीटर के साथ 05 सेंटीमीटर का फुलाव भी होना चाहिए।

Document Verification (दस्तावेज सत्यापन) :- उपर्युक्त प्रथम चरण की परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को दूसरे चरण में दस्तावेज परीक्षण (Document Verification) के लिए बुलाया जाएगा। जिसमें उम्मीदवार के आवश्यक दस्तावेजों का परीक्षण एवं सत्यापन किया जाएगा।

Written Exam (लिखित परीक्षा) :- इस लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र कुल चार विषयों से प्रश्न पूछे जाएँगे। आगे हम इस प्रश्न पत्र के बारें में विस्तार से चर्चा करेंगे।परीक्षा का स्तर कक्षा बारहवीं का होगा। परीक्षा के विस्तृत पाठ्यक्रम CISF ASI Stenographer & Head Constable Syllabus in Hindi के बारे में हमने नीचे चर्चा की है।

Skill Test (कौशल परीक्षा) :- हम यहां एएसआई स्टेनोग्राफर और हेड कांस्टेबल दोनों के कौशल परीक्षा का संपूर्ण विवरण नीचे प्रदान कर रहे हैं इसे देख सकते हैं।

ASI Stenographer के लिए कौशल परीक्षा

Dictation (श्रुतलेख): -10 मिनट @ 80 शब्द प्रति मिनट।

Transcription Time (ट्रांसक्रिप्शन समय) – अंग्रेजी में 50 मिनट या कंप्यूटर पर हिंदी में 65 मिनट।

Head Constable के लिए कौशल परीक्षा :-

कंप्यूटर पर 35 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति के साथ अंग्रेजी टाइपिंग (या) कंप्यूटर पर न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग

(अंग्रेजी में 35 शब्‍द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्‍द प्रति मिनट अंग्रेजी में 10500 केडीपीएच (की-डिप्रेशन प्रति घंटा) के अनुरूप/हिंदी में 9000 केडीपीएच (की-डिप्रेशन प्रति घंटा) कंप्यूटर पर प्रत्येक शब्द के लिए औसतन 5 की-डिप्रेशन के साथ

Medical Test (मेडिकल टेस्ट) :- इस भर्ती परीक्षा के अंतिम चरण में उम्मीदवारों का चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा जिसमें उम्मीदवारों के अंगों की जाँच सीआईएसएफ एएसआई स्टेनोग्राफर और हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल की मानक के अनुसार की जाएगी।

CISF ASI Stenographer &Head Constable Exam Pattern in Hindi 2022

CISF ASI Stenographer & Head Constable की लिखित परीक्षा में आपसे चार विषयों जनरल इंटेलिजेंस, समान्य ज्ञान, अंकगणित और हिंदी या अंग्रेजी से 200 प्रश्न कुल 200 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसके लिए आपको मात्र डेढ़ घंटे का समय यानी 120 मिनट का समय दिया जाता है जिसमें आपको इस परीक्षा को पूर्ण करना होता है। इस परीक्षा में 12th दसवीं लेवल के प्रश्न आते हैं। CISF ASI Stenographer 2022 पूछे जाने वाले विषयो के विवरण अर्थात CISF ASI Stenographer & Head Constable Syllabus in Hindi नीचे दिया गया है।

विषय प्रश्नों की संख्या अंकसमय अवधि
General Intelligence (समान्य इंटेलिजेंस)25 प्रश्न25
General knowledge (समान्य ज्ञान)25 प्रश्न25
Arithmetic (अंकगणित)25 प्रश्न25
English या हिन्दी 25 प्रश्न25
कुल योग200200120 मिनट अर्थात 2 घंटा
CISF ASI Stenographer & Head Constable Exam Pattern in Hindi
  • CISF ASI Stenographer & Head Constable 2022 की लिखित परीक्षा OMR Sheet पर आधारित परीक्षा होती है। सीआईएसएफ एएसआई और हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल के लिए ओएमआर आधारित परीक्षा में वस्तुनिष्ट शैली के प्रश्न होंगे।
  • सीआईएसएफ एएसआई स्टेनोग्राफर और हेड कांस्टेबल के लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को (120 मिनट) 2 घंटे का समय दिया जाता है।
  • इस परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाएंगे।
  • संपूर्ण प्रश्न पत्र को 4 भागों में बांटा जाता है। यह चारो खंड उपर्युक्त तालिका में दिए गए विषयों के आधार पर होता है।
  • चारो खंड में कुल 200 प्रश्न होते हैं कुल प्रश्नों की संख्या 200 होती है एवं एक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होता है कुल पूर्णांक 200 अंकों का होता है।

CISF ASI Stenographer & Head Constable Syllabus in Hindi

CISF ASI Stenographer & Head Constable के Written Exam के लिए Syllabus को नीचे विस्तार से समझाया गया है और CISF Head Constable Syllabus PDF को Hindi में उपलब्ध कराया गया है जिसे आप Download भी कर सकते हैं। और अपनी तैयारी को सुनिश्चित कर सकते हैं।

CISF ASI Stenographer & Head Constable General Intelligence Syllabus

  • संख्या रैंकिंग और समय क्रम
  • समस्या को सुलझाना
  • शब्द निर्माण
  • निष्कर्ष निकालना
  • पैटर्न फोल्डिंग और अनफोल्डिंग
  • आकृति पैटर्न और पूर्णता
  • छोटे और बड़े अक्षर/संख्या कोडिंग
  • डिकोडिंग और वर्गीकरण
  • पहेलियां
  • समस्या समाधान विश्लेषण
  • निर्णय
  • निर्णय लेना
  • विभेद
  • संबंध वर्गीकरण
  • अवलोकन
  • चित्रात्मक वर्गीकरण
  • अंकगणित संख्या श्रृंखला
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • सिलोजिस्टिक रिजनिंग
  • संख्या श्रृंखला

CISF ASI Stenographer & Head Constable General knowledge Syllabus

  • भारत का इतिहास
  • भारत का भूगोल
  • प्रमुख आविष्कार
  • भारतीय राजनीति
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • सामान्य विज्ञान
  • भारत की संस्कृति
  • प्रसिद्ध पुस्तक एवं लेखक
  • वनस्पति विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • महत्वपूर्ण तिथियां
  • भारतीय अनुसंधान
  • खेलकूद
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • करंट अफेयर्स

CISF ASI Stenographer & Hea Constable Arithmetic Syllabus

  • क्षेत्रमिति
  • दशमलव भिन्न
  • समय और दूरी
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • औसत
  • लाभ और हानि
  • साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज
  • सरलीकरण
  • एलसीएम एचसीएफ
  • समय और कार्य

CISF ASI Stenographer & Head Constable Hindi Syllabus

  • विलोम शब्द
  • युग्म शब्द
  • समास
  • रस
  • अलंकार
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • विलोममार्थी शब्द
  • मुहावरा का अर्थ
  • समानवाची शब्द
  • अनेक के लिए एक शब्द
  • कहावतें और लोकोक्तियां के अर्थ
  • संधि विच्छेद

CISF ASI Stenographer & Head Constable English Syllabus

  • Sentence Improvement
  • Close test
  • Fill in the blanks
  • Wrong spilt
  • Find out the error
  • Verb
  • Noun
  • Article
  • Voice
  • Adverb
  • Direct and Indirect speech
  • Conjunctions
  • Tenses
  • Synonyms and Antonyms
  • One Word Substitution
  • Cloze passage
  • Comprehension Passage

CISF ASI Stenographer & Head Constable Syllabus in Hindi से जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर

क्या यहां से CISF ASI Stenographer & Head Constable Syllabus in Hindi के PDF में डाउनलोड कर सकते हैं?

जी हाँ, आप यहाँ CISF ASI Stenographer और Head Constable के Syllabus को PDF फॉर्मेट Hindi और English किसी भी भाषा में Download कर सकते हैं।

CISF ASI Stenographer & Head Constable का सिलेबस क्या है?

सीआईएसएफ एएसआई स्टेनोग्राफर और हेड कांस्टेबल की परीक्षा में आपसे सामान्य इंटेलिजेंस, सामान्य ज्ञान, अंकगणित तथा हिंदी और अंग्रेजी जैसे विषयों से कुल 200 अंकों के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे।

इसकी चयन प्रक्रिया क्या है?

आपको बता दें कि सीआईएसएफ ईएसआई स्टेनोग्राफर हेड कांस्टेबल रिटेन प्रक्रिया में फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन, लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट शामिल है।

सीआईएसएफ एएसआई स्टेनोग्राफर और हेड कांस्टेबल की परीक्षा कितने अंको की होती हैं?

इसकी लिखित परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे यही आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए CISF ASI Stenographer & Head Constable Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आपको इस परीक्षा से जुड़े किसी भी अन्य सवाल का जवाब चाहिए तो उसे आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं।

Leave a Comment