CCC Exam Paper 2021 : Download PDF Hindi & English

यदि आप CCC Exam Paper को खोज रहें हैं तो यहाँ पर CCC के Model Paper, Question Paper Hindi और English में PDF उपलब्ध हैं।

CCC (Course on Computer Concept) यह 80 घण्टे या 03 माह एक कंप्यूटर Certificate कोर्स होता है। CCC की परीक्षा NIELIT के द्वारा कराई प्रत्येक माह में कराई जाती है परंतु यह परीक्षा जनवरी और जुलाई माह में नहीं कराई जाती है।

यदि आप इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए CCC Exam Paper 2021 के महत्वपूर्ण Questions इनके पीडीएफ को हम यहां Hindi और English में उपलब्ध करा रहे हैं।

CCC के लिए आवेदन उम्मीदवार स्वयं भी कर सकता है अथवा वह किसी संस्था की मदद भी ले सकता है। जिस महीने में उम्मीदवार आवेदन करता है। उसके आगे 1 माह को छोड़कर अगले माह में परीक्षा होती है परीक्षा संपन्न होने के पश्चात अगले माह उम्मीदवार का रिजल्ट आ जाता है तथा उसके 2 माह के बाद उम्मीदवार का सर्टिफिकेट प्राप्त होता है।

ccc-exam-paper-in-hindi-and-english
Download PDF of CCC Exam Paper in Hindi & English

बहुत से उम्मीदवार इस परीक्षा को पास नहीं कर पाते हैं यदि आपको भी इस परीक्षा में सफल होना है तो हमारे द्वारा दिए गए CCC के Previous Year Paper में पूछे गए Question को पढ़े और उपलब्ध कराए गए CCC Model Paper को हल करें।

CCC Exam Pattern 2021

परीक्षा का नाम CCC (कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट)
परीक्षा कराने वाली संस्था का नाम NIELIT
परीक्षा का मोडऑनलाइन
प्रश्न पत्र की भाषाहिंदी और अंग्रेजी
प्रश्नों की संख्या 100
परीक्षा का समय01 घण्टे
पूर्णांक100
न्यूनतम पासिंग मार्क 50
ऑफिसियल वेबसाइट www.nielit.gov.in
CCC Exam Pattern 2021

#01 CCC की परीक्षा हर उस उम्मीदवार के लिए पास करना आवश्यक हो गया हैं जो उत्तर प्रदेश राज्य में सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखता है।

#02 CCC का सर्टिफिकेट लगभग हर उस नौकरी में अनिवार्य होता हैं जिसमें कंप्यूटर पर काम करने की आवश्यकता होती है।

#03 CCC के Exam में कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न तथा सामान्य जागरूकता से संबंधित कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं।

#04 CCC के Exam में किसी भी प्रकार नेगेटिव मार्किंग नहीं होती हैं। आप सभी प्रश्नों को बिना किसी अंक गवायें हल कर सकते हैं।

CCC Question Paper Pattern

CCC के Question Paper का Pattern कुछ इस प्रकार हैं –

विषय (Subject) प्रश्नों की संख्या (No. Of Questions)अंक (Mark)समय (Time)
कम्प्यूटर808001 घण्टे
सामान्य ज्ञान1010
सामान्य जागरूकता1010
कुल योग10010001 गघण्टे
CCC Question Paper Pattern 2021

#01 CCC के Previous Year Paper में 100 पूछे जाते थे। जिसमें से 80 प्रश्न कंप्यूटर के, 10 प्रश्न सामान्य ज्ञान और 10 प्रश्न सामान्य जागरूकता के पूछे जाते हैं।

#02 प्रत्येक प्रश्नों के 01 अंक निर्धारित होता है। अभ्यर्थियों को पास होने के लिए कम से कम 50 अंक की आवश्यकता होती है।

#03 CCC के Question Paper को हल करने के लिए 01 घण्टे का समय दिया जाता हैं।

#04 अभ्यर्थियों को सभी प्रश्न हल करना चाहिए क्योंकि इस परीक्षा में नकारात्मक अंको का प्रावधान नही है।

CCC Grade System 2021

नीचे हम आपको तालिका के माध्यम से CCC के Grade System के बारे में समझाने जा रहें हैं।

प्राप्त अंकग्रेड
85 अंक या इससे अधिकS
75 से 84 अंकA
65 से 74 अंकB
55 से 64 अंकC
50 से 54 अंकD
50 से कमFail
CCC Exam Grade System 2021
  • 85 अंक या 85 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को S Grade दिया जाता है।
  • 75 से लेकर 84 तक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को A Grade दिया जाता है।
  • 65 से लेकर 74 प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को B Grade दिया जाता हैं।
  • 55 से 64 तक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को C Grade मिलता हैं।
  • 50 से 54 तक अंक लाने वाले सभी अभ्यर्थियों को D Grade प्राप्त होता हैं।
  • 50 से कम अंक लाने वाले सभी अभ्यर्थी इस परीक्षा में असफल होते हैं।

CCC Exam Paper 2021 in Hindi & English

नीचे हम आपको वर्ष 2021 में हुए CCC Exam के अनुमानित प्रश्न पत्र को उपलब्ध करा रहे हैं जिसकी सहायता से आप अपनी आने वाली CCC की परीक्षा के लिए अभ्यास कर सकते हैं।

  • CCC Exam Paper in Hindi 2021
  • CCC Question Paper in Hindi 2021
  • CCC Previous Year Paper in Hindi 2021
  • CCC Exam Paper in English 2021
  • CCC Paper in English 2021
  • CCC Previous Year Paper in English 2021

CCC Model Question Paper in Hindi & English 2021

नीचे हम आपको CCC के कुछ Model Paper को उपलब्ध करा रहें हैं। जिसे आप प्राप्त कर सकते हैं।

  • CCC Model Paper in Hindi – 01
  • CCC Model Question Paper in Hindi – 02
  • CCC Model Paper in Hindi – 03
  • CCC Paper in Hindi – 04
  • CCC Model Paper 2021 – 05
  • CCC Exam Paper in Hindi 2021 – 06

CCC Exam Paper के हल करने के फायदे

यदि आप CCC Exam के Question Paper को हल करते हैं तो आप इसके अनेक फायदे प्राप्त होंगे जो इस प्रकार हैं –

#01 CCC के प्रश्न पत्रों को हल करने से आपको यह पता चल जाएगा कि किस प्रकार एक प्रश्न परीक्षा में पूछे जाते हैं।

#02 यदि आप पुराने प्रश्न पत्रों को हल करके अपनी वास्तविक परीक्षा देने जाते हैं तो आपको परीक्षा में किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

#03 CCC के प्रश्न पत्रों को हल करने से परीक्षा के विभिन्न आयामों का पता चलता है जिससे अभ्यार्थी कठिन प्रश्नों को कैसे हल करना है इसका अभ्यस्त हो जाता है।

#04 CCC की परीक्षा में किसी भी नकारात्मक अंकों का प्रावधान नहीं है जिससे अभ्यार्थियों को सभी प्रश्न हल करना चाहिए।

#05 CCC के Old Question Paper को हल करने से नही आते हुए प्रश्नों को किस प्रकार से हल करना है इसका अनुमान लग जाता है।

CCC Exam Preparation Book in Hindi & English

CCC Exam Book in HindiClick Here
CCC Exam Book in HindiClick Here
Get CCC Exam Preparation Book in Hindi & English

CCC के Old Question से संबंधित कुछ प्रश्न के उत्तर

क्या यहाँ से CCC के Question Paper को PDF में Download कर सकते हैं?

हाँ यहाँ से CCC के Question Paper को PDF में Download कर सकते हैं

क्या CCC के पुराने पूछे गए प्रश्नों को दोबारा पूछा जाता है?

हां इस परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को आगामी परीक्षा में दोबारा से पूछा जाता है

CCC के Exam में Question Paper Hindi में होता हैं या English में।

CCC की परीक्षा में भाषा आप अपनी सुविधा के अनुसार हिंदी या अंग्रेजी किसी एक को चुन सकते हैं।

CCC की परीक्षा के लिए तैयारी कहाँ से करें?

यदि आपको इस परीक्षा की तैयारी करना है सर्वप्रथम आप पुराने प्रश्न देख लो इसके पश्चात आप यूट्यूब की मदद से परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

Disclaimer

www.eExamPaper.com को केवल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बनाया गया है। अतः इस वेबसाइट पर उपलब्ध सभी PDF/eBook/Notes/Material के मालिक यह वेबसाइट नहीं है, ना ही उन्हें हमने इसे बनाया और Scan किया है।

अब हम आप से यही से उम्मीद करते है कि आप हमारे द्वारा दिये गए CCC Solved Exam Papers के साथ-साथ CCC के Model Question Paper 2021 के PDF को Download करके हल करेंगे। यह सभी CCC Exam Paper आगामी 2021 CCC की परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Leave a Comment