[2022] BSF Head Constable Ministerial Syllabus in Hindi

यहाँ से BSF Head Constable Ministerial Syllabus in Hindi 2022 को PDF में एवं BSF Head Constable Ministerial Bharti 2022 के Exam Pattern और Selection Process के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हाल ही में Border Security Force अर्थात सीमा सुरक्षा बल ने हेड कांस्टेबल (Head Constable) तथा एएसआई स्टेनोग्राफर (ASI Stenographer) के पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया हैं। यदि आप एक ऐसे उम्मीदवार हैं जो कि BSF Head Constable Ministerial Bharti 2022 की तैयारी कर रहे हैं तो आपको बीएसएफ हेड कांस्टेबल लिखित परीक्षा 2022 के पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से जान लेना चाहिए इसमें कंप्यूटर आधारित परीक्षा 200 अंकों की होगी।इसलिए आपके लिए eExamPaper.com द्वारा BSF Head Constable Ministerial के Syllabus को Hindi में विस्तार से समझाया जा रहा है।

बीएसएफ हेड कांस्टेबल की परीक्षा को चार चरणों में आयोजित कराई जाती है जैसे लिखित परीक्षा, शारीरिक मापन परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षण, और कौशल टेस्ट,मेडिकल टेस्ट प्रत्येक चरण के पूरा करने के बाद अंतिम चरण में दस्तावेज सत्यापन किया जाता है और यह परीक्षा चार खंडों में विभाजित होती है इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है।

आज अपने इस पोस्ट के माध्यम से आपको BSF Head Constable Ministerial Syllabus in Hindi और BSF Head Constable Ministerial Exam Pattern के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे कि इस परीक्षा में कौन-कौन से विषय से कितने प्रश्न तथा कितने नंबर के प्रश्न है।तथा टेस्ट में क्या क्या योग्यता मांगी जाती है इन सब की जानकारी हम आपको यहां देंगे।

BSF Head Constable Ministerial Syllabus in Hindi With PDF

Written-on-white-background-bsf-head-constable-ministerial-syllabus-in-hindi
BSF Head Constable Ministerial Syllabus in Hindi
परीक्षा का नामBSF Constable Ministerial & ASI 2022
पद का नामBSF Head Constable Ministerial & ASI Stenographer
कुल पद323
योग्यता12th बारहवीं पास
परीक्षा का मोडऑफलाइन
आवेदन का मोडऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटrectt.bsf.gov.in
BSF Head Constable Ministerial 2022 Exam Highlights

बीएसएफ हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल भर्ती 2022 के BSF Head Constable Ministerial Syllabus in Hindi पाठ्यक्रम को समझने से पहले हमें यह जानना होगा कि बीएसएफ में हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती होने के लिए सीमा सुरक्षा बल भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा किस प्रकार की चयन प्रक्रिया एवं परीक्षा पैटर्न अपनाया जाता है।

BSF Head Constable Ministerial Selection Process in Hindi 2022

अगर हम सीमा सुरक्षा बल भर्ती बोर्ड द्वारा हेड कांस्टेबल और एएसआई स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया की बात करें तो इस BSF Head Constable Ministerial 2022 के Selection Process को कई चरणों में संपन्न कराया जाएगा। यह चरण इस प्रकार है –

  • Written Exam (लिखित परीक्षा)
  • PST (फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट)
  • PET (फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट)
  • Medical Test (मेडिकल टेस्ट)
  • Document Verification (दस्तावेज सत्यापन)

Written Exam (लिखित परीक्षा) :- इस लिखित परीक्षा के Question Paper कुल चार (चार) विषयों से प्रश्न पूछे जाएँगे। आगे हम इस प्रश्न पत्र के बारें में विस्तार से चर्चा कर रहें है।परीक्षा का स्तर कक्षा बारहवीं का होगा। परीक्षा के विस्तृत पाठ्यक्रम BSF Head Constable Ministerial Syllabus in Hindi के बारे में हमने नीचे चर्चा की है।

PST (फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट) :- यह भर्ती परीक्षा के द्वितीय चरण में उम्मीदवारों की शारीरिक माप की जाती है जिसमें उम्मीदवारों की वजन लंबाई तथा पुरुष उम्मीदवारों के सीने की चौड़ाई मापी जाती है। इसमें अभ्यर्थियों की लंबाई के लिए 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए तथा सीने की चौड़ाई 80 सेंटीमीटर के साथ 05 सेंटीमीटर का फुलाव भी होना चाहिए।

PET (फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट) :- बीएसएफ हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल 2022 की भर्ती परीक्षा के प्रथम चरण में ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात पात्र पाए गये सभी उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। जिसमें उम्मीदवारों को दौड़, लंबी कूद,हाई जंप करनी होती है।इसमें आपको 1600 मीटर की दौड़ 7 मिनट 30 सेकेंड में और लंबी कूद 11 फीट, हाई जंप 3.5 फीट होता है।

Medical Test (मेडिकल टेस्ट) :- इस भर्ती परीक्षा के चौथे चरण में उम्मीदवारों का चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा जिसमें उम्मीदवारों के अंगों की जाँच बीएसएफ हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल की मानक के अनुसार की जाएगी।

Document Verification (दस्तावेज सत्यापन) :- उपर्युक्त चारो चरणों की परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को पांचवे चरण में दस्तावेज परीक्षण (Document Verification) के लिए बुलाया जाएगा। जिसमें उम्मीदवार के आवश्यक दस्तावेजों का परीक्षण एवं सत्यापन किया जाएगा।

BSF Head Constable Ministerial Exam Pattern in Hindi

BSF Head Constable Ministerial लिखित परीक्षा में आपसे चार विषयों सामान्य जागरूकता एवं ज्ञान, लॉजिकल रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी, अंग्रेजी से 100 प्रश्न कुल 200 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसके लिए आपको मात्र डेढ़ घंटे का समय यानी 120 मिनट का समय दिया जाता है जिसमें आपको इस परीक्षा को पूर्ण करना होता है। इस परीक्षा में 12th दसवीं लेवल के प्रश्न आते हैं। BSF Head Constable Ministerial 2022 पूछे जाने वाले विषयो के विवरण अर्थात BSF Head Constable Ministerial & ASI Stenographer Syllabus in Hindi नीचे दिया गया है।

विषय प्रश्नों की संख्या अंकसमय अवधि
समान्य जागरूकता एवं ज्ञान 35 प्रश्न35
लॉजिकल रीजनिंग 35 प्रश्न35
न्यूमेरिकल एबिलिटी 30 प्रश्न30
अंग्रेजी100 प्रश्न100
कुल200200120 मिनट अर्थात 2 घंटा
BSF Head Constable Ministerial Exam Pattern in Hindi
  • BSF Head Constable 2022 की लिखित परीक्षा OMR Sheet पर आधारित परीक्षा होती है। बीएसएफ हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल के लिए ओएमआर आधारित परीक्षा में वस्तुनिष्ट शैली के प्रश्न होंगे।
  • बीएसएफ हेड कांस्टेबल के लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को (120 मिनट) 2 घंटे का समय दिया जाता है।
  • इस परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाएंगे।
  • संपूर्ण प्रश्न पत्र को 4 भागों में बांटा जाता है। यह चारो खंड उपर्युक्त तालिका में दिए गए विषयों के आधार पर होता है।
  • चारो खंड में कुल 200 प्रश्न होते हैं कुल प्रश्नों की संख्या 100 होती है एवं एक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होता है कुल पूर्णांक 100 अंकों का होता है। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है।
  • बीएसएफ हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल के क्वेश्चन पेपर में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है।इस परीक्षा में हर गलत उत्तर के लिएं 0.5 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।

BSF Head Constable Ministerial Syllabus in Hindi PDF

BSF Head Constable Ministerial & ASI Stenographer के Written Exam के लिए Syllabus को नीचे विस्तार से समझाया गया है और BSF Head Head Constable Syllabus PDF को Hindi में उपलब्ध कराया गया है जिसे आप Download भी कर सकते हैं। और अपनी तैयारी को सुनिश्चित कर सकते हैं।

BSF Head Constable Ministerial General Awareness Syllabus in Hindi

  • संक्षिप्तकार
  • विज्ञान
  • वर्तमान महत्वपूर्ण घटनाएं
  • करंट अफेयर्स
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • सामान्य राजनीति
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • पुरस्कार और सम्मान
  • महत्वपूर्ण वित्तीय
  • आर्थिक समाचार
  • बैंकिंग समाचार
  • भारतीय संविधान
  • किताबें और लेखक
  • इतिहास
  • महत्वपूर्ण दिन
  • खेल
  • शब्दावली
  • भूगोल
  • सौर प्रणाली
  • भारतीय राज्य और राजधानियां
  • देश और मुद्राएं

BSF Head Constable Ministerial General Knowledge Syllabus in Hindi

  • भारत का इतिहास
  • भारत का भूगोल
  • प्रमुख आविष्कार
  • भारतीय राजनीति
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • सामान्य विज्ञान
  • भारत की संस्कृति
  • प्रसिद्ध पुस्तक एवं लेखक
  • वनस्पति विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • महत्वपूर्ण तिथियां
  • भारतीय अनुसंधान
  • खेलकूद
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • करंट अफेयर्स

BSF Head Constable Ministerial Logical Reasoning Syllabus in Hindi

  • सृंखला
  • अंकगणितीय तर्क
  • वेन डायग्राम
  • संख्या सृंखला
  • समानता
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • समस्या सुलझाने के तकनीकी
  • कथन और निष्कर्ष प्रकार प्रश्न
  • विजुअल मेमोरी
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • नॉन-वर्बल सीरीज
  • सीटिंग अरेंजमेंट

BSF Head Constable Ministerial Numerical Ability Syllabus in Hindi

  • संख्या प्रणाली
  • एलसीएम एचसीएफ
  • प्रतिशत , औसत
  • कार्य समय
  • लाभ और हानि
  • अनुपात , मिश्रण और गठबंधन
  • समय , गति , दूरी
  • चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज
  • दशमलव और अंश
  • सीआईए और एसआई
  • ज्यामिति
  • क्षेत्रमित
  • त्रिकोणमिति
  • बीजगणित

BSF Head Constable Ministerial English Syllabus in Hindi

  • Reading comprehension
  • Jumbled sentence
  • Phrase replacement
  • Sentence Improvement
  • Close test
  • Fill in the blanks
  • Wrong spilt
  • Infinitive Gerund Participle
  • Identify the sentence pattern
  • Find out the error
  • Verb
  • Noun
  • Article
  • Voice
  • Adverb
  • Direct and Indirect speech
  • Subject Verb Agreement
  • Conjunctions
  • Tenses
  • Synonyms and Antonyms
  • One Word Substitution
  • Suffling of Sentence Parts
  • Suffling of Sentences in a Passage
  • Cloze passage
  • Comprehension Passage

BSF Head Constable Ministerial Syllabus in Hindi से जुडे कुछ प्रश्नों के उत्तर

क्या यहाँ से BSF Head Constable Ministerial के Syllabus को PDF में Download कर सकते हैं?

जी हाँ, आप यहाँ BSF Constable Head Constable Ministerial के Syllabus को PDF फॉर्मेट Hindi और English किसी भी भाषा में Download कर सकते हैं।

क्या BSF Head Constable Ministerial के Question Paper में Negative Marking होती है?

इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

BSF head Constable Head Constable Ministerial के पेपर में कितने नंबर के क्वेश्चन आते हैं?

बीएसएफ हेड कांस्टेबल हेड कांस्टेबल के पेपर में चार खंडों से क्वेश्चन आते हैं जिसमे 1 नंबर के एक प्रश्न होते हैं। इसमें आपसे पांच विषयों से कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं।इस लेख में हमने पूरा BSF Head Constable Ministerial Syllabus in Hindi PDF को दिया है।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे यही आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए BSF Head Constable Ministerial Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आपको इस परीक्षा से जुड़े किसी भी अन्य सवाल का जवाब चाहिए तो उसे आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं।

4 thoughts on “[2022] BSF Head Constable Ministerial Syllabus in Hindi”

Leave a Comment