BSF Head Constable Ministerial Previous Year Paper in Hin & Eng

BSF Head Constable Ministerial Previous Year Paper PDF : यहाँ से BSF Head Constable Ministerial के Previous Year Question Paper PDF को Hindi और English में Download कर सकते हैं।

हाल ही में बीएसएफ ने BSF Head Constable Ministerial के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन मांगे थे। यदि आप BSF Head Constable Ministerial के पदों पर भर्ती होना चाहते हैं तो आपको BSF Head Constable Ministerial Previous Year Paper PDF को अवश्य देख लेना चाहिए। आपकी मदद के eExamPaper.com द्वारा BSF Head Constable Ministerial के Previous Year Question Paper PDF को Hindi और English में उपलब्ध कराया जा रहा है।

BSF Head Constable Ministerial के Previous Year Question Paper को Hindi और English में उपलब्ध कराने के साथ-साथ BSF Head Constable Ministerial के Exam Pattern, Question Paper Pattern और इस परीक्षा से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को भी साझा करेंगे।

BSF Head Constable Ministerial Previous Year Paper in Hindi with PDF

written-on-white-background-bsf-head-constable-ministerial-previous-year-paper-in-hindi
BSF Head Constable Ministerial Previous Year Paper in Hindi
परीक्षा का नामBSF Constable Ministerial & ASI 2022
पद का नामBSF Head Constable Ministerial & ASI Stenographer
कुल पद323
योग्यता12th बारहवीं पास
परीक्षा का मोडऑफलाइन
आवेदन का मोडऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटrectt.bsf.gov.in
BSF Head Constable Ministerial 2022 Exam Highlights

BSF Head Constable Ministerial 2022 के BSF Head Constable Ministerial Previous Year Paper Hindi को समझने से पहले हमें यह जानना होगा कि Border Security Force के पदों पर भर्ती होने के लिए BSF भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा किस प्रकार की चयन प्रक्रिया एवं परीक्षा पैटर्न अपनाया जाता है।

BSF Head Constable Ministerial Selection Process in Hindi 2022

अगर हम सीमा सुरक्षा बल भर्ती बोर्ड द्वारा हेड कांस्टेबल और एएसआई स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया की बात करें तो इस BSF Head Constable Ministerial 2022 के Selection Process को कई चरणों में संपन्न कराया जाएगा। यह चरण इस प्रकार है –

  • Written Exam (लिखित परीक्षा)
  • PST (फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट)
  • PET (फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट)
  • Medical Test (मेडिकल टेस्ट)
  • Document Verification (दस्तावेज सत्यापन)

Written Exam (लिखित परीक्षा) :- इस लिखित परीक्षा के Question Paper कुल चार (चार) विषयों से प्रश्न पूछे जाएँगे। आगे हम इस प्रश्न पत्र के बारें में विस्तार से चर्चा कर रहें है।परीक्षा का स्तर कक्षा बारहवीं का होगा। परीक्षा के विस्तृत पाठ्यक्रम BSF Head Constable Ministerial Syllabus in Hindi के बारे में हमने नीचे चर्चा की है।

PST (फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट) :- यह भर्ती परीक्षा के द्वितीय चरण में उम्मीदवारों की शारीरिक माप की जाती है जिसमें उम्मीदवारों की वजन लंबाई तथा पुरुष उम्मीदवारों के सीने की चौड़ाई मापी जाती है। इसमें अभ्यर्थियों की लंबाई के लिए 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए तथा सीने की चौड़ाई 80 सेंटीमीटर के साथ 05 सेंटीमीटर का फुलाव भी होना चाहिए।

PET (फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट) :- बीएसएफ हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल 2022 की भर्ती परीक्षा के प्रथम चरण में ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात पात्र पाए गये सभी उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। जिसमें उम्मीदवारों को दौड़, लंबी कूद,हाई जंप करनी होती है।इसमें आपको 1600 मीटर की दौड़ 7 मिनट 30 सेकेंड में और लंबी कूद 11 फीट, हाई जंप 3.5 फीट होता है।

Medical Test (मेडिकल टेस्ट) :- इस भर्ती परीक्षा के चौथे चरण में उम्मीदवारों का चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा जिसमें उम्मीदवारों के अंगों की जाँच बीएसएफ हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल की मानक के अनुसार की जाएगी।

Document Verification (दस्तावेज सत्यापन) :- उपर्युक्त चारो चरणों की परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को पांचवे चरण में दस्तावेज परीक्षण (Document Verification) के लिए बुलाया जाएगा। जिसमें उम्मीदवार के आवश्यक दस्तावेजों का परीक्षण एवं सत्यापन किया जाएगा।

BSF Head Constable Ministerial Previous Year Question Paper PDF in Hindi & English

नीचे तालिका के माध्यम से हम BSF Head Constable Ministerial के Old Question को PDF Format में उपलब्ध करा रहे है। जिन्हें आप Download भी कर सकते है।

BSF Head Constable Ministerial Previous Year Paper PDF – 01Click Here
BSF Head Constable Ministerial Previous Year Paper PDF – 02Click Here
BSF Head Constable Ministerial Previous Year Paper PDF – 03Click Here
BSF Head Constable Ministerial Previous Year Paper PDF – 04Click Here
BSF Head Constable Ministerial Previous Year Paper PDF – 05Click Here
BSF Head Constable Ministerial Previous Year Paper in Hindi PDF Download

BSF Head Constable Ministerial Exam Pattern in Hindi

BSF Head Constable Ministerial लिखित परीक्षा में आपसे चार विषयों सामान्य जागरूकता एवं ज्ञान, लॉजिकल रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी, अंग्रेजी से 100 प्रश्न कुल 200 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसके लिए आपको मात्र डेढ़ घंटे का समय यानी 120 मिनट का समय दिया जाता है जिसमें आपको इस परीक्षा को पूर्ण करना होता है। इस परीक्षा में 12th दसवीं लेवल के प्रश्न आते हैं। BSF Head Constable Ministerial 2022 पूछे जाने वाले विषयो के विवरण अर्थात BSF Head Constable Ministerial & ASI Stenographer Exam Pattern in Hindi नीचे दिया गया है।

विषय प्रश्नों की संख्या अंकसमय अवधि
समान्य जागरूकता एवं ज्ञान 35 प्रश्न35
लॉजिकल रीजनिंग 35 प्रश्न35
न्यूमेरिकल एबिलिटी 30 प्रश्न30
अंग्रेजी100 प्रश्न100
कुल200200120 मिनट अर्थात 2 घंटा
BSF Head Constable Ministerial Exam Pattern in Hindi
  • BSF Head Constable Ministerial 2022 की लिखित परीक्षा OMR Sheet पर आधारित परीक्षा होती है। बीएसएफ हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल के लिए ओएमआर आधारित परीक्षा में वस्तुनिष्ट शैली के प्रश्न होंगे।
  • बीएसएफ हेड कांस्टेबल के लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को (120 मिनट) 2 घंटे का समय दिया जाता है।
  • इस परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाएंगे।
  • संपूर्ण प्रश्न पत्र को 4 भागों में बांटा जाता है। यह चारो खंड उपर्युक्त तालिका में दिए गए विषयों के आधार पर होता है।
  • चारो खंड में कुल 200 प्रश्न होते हैं कुल प्रश्नों की संख्या 200 होती है एवं एक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होता है कुल पूर्णांक 200 अंकों का होता है। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है।
  • बीएसएफ हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल के क्वेश्चन पेपर में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है।इस परीक्षा में हर गलत उत्तर के लिएं 0.5 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।

BSF Head Constable Ministerial Previous Year Paper in Hindi से संबंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर

क्या यहाँ से BSF Head Constable Ministerial के Previous Year Paper को PDF में Download कर सकते हैं?

जी हाँ, आप यहाँ BSF Constable Head Constable Ministerial के Previous Year Paper को PDF फॉर्मेट Hindi और English किसी भी भाषा में Download कर सकते हैं।

क्या BSF Head Constable Ministerial के Question Paper में Negative Marking होती है?

इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है इसमें 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन होगा।

BSF head Constable Head Constable Ministerial के पेपर में कितने नंबर के क्वेश्चन आते हैं?

बीएसएफ हेड कांस्टेबल हेड कांस्टेबल के पेपर में चार खंडों से क्वेश्चन आते हैं जिसमे 1 नंबर के एक प्रश्न होते हैं। इसमें आपसे पांच विषयों से कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं।इस लेख में हमने पूरा BSF Head Constable Ministerial Syllabus in Hindi PDF को दिया है।

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराया गया BSF Head Constable Ministerial Previous Year Paper PDF in Hindi व English आपके लिए उपयोगी साबित होगा। उपलब्ध कराया गया यह SSC JHT का Old Previous Year Paper उन सभी अभ्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आने वाली BSF Head Constable Ministerial 2022 की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। यदि आपको किसी अन्य परीक्षा के प्रश्न पत्र की आवश्यकता है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से आप उसे हम से मांग सकते हैं।

Leave a Comment