[2022] Assam Rifles Syllabus in Hindi

यहाँ से Assam Rifles Syllabus in Hindi 2022 को PDF में एवं Assam Rifles 2022 के Exam Pattern और Selection Process के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हाल ही में Assam Rifles के द्वारा Assam Rifles Tradesmen के कई पदों पर भर्ती हेतु आवेदन मांगे गए हैं। असम राइफल्स ने ग्रुप बी और ग्रुप सी के पद के लिए 1380 पदो की रिक्तियों की घोषणा की है जबकि अनुकंपा ग्राउंड भर्ती के लिए 132 रिक्तियां जारी की गई।

यदि आप एक ऐसे उम्मीदवार हैं जो कि Assam Rifles 2022 की तैयारी कर रहे हैं तो आपको असम राइफल लिखित परीक्षा 2022 के पाठ्यक्रम अर्थात Syllabus को अच्छी तरह से जान लेना चाहिए इसमें लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी।इसलिए आपके लिए eExamPaper.com द्वारा Assam Rifles के Syllabus को Hindi में विस्तार से समझाया जा रहा है।

आसाम राइफल्स की परीक्षा को पांच चरणों में आयोजित कराई जाती है जैसे लिखित परीक्षा, शारीरिक मापन परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षण, और कौशल टेस्ट,मेडिकल टेस्ट प्रत्येक चरण के पूरा करने के बाद अंतिम चरण में मेरिट लिस्ट बनाया जाता है और यह परीक्षा चार खंडों में विभाजित होती है इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नही होती है।

आज अपने इस पोस्ट के माध्यम से आपको Assam Rifles Syllabus in Hindi और Assam Rifles Exam Pattern के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे कि इस परीक्षा में कौन-कौन से विषय से कितने प्रश्न तथा कितने नंबर के प्रश्न है।तथा टेस्ट में क्या क्या योग्यता मांगी जाती है इन सब की जानकारी हम आपको यहां देंगे।

Assam Rifles Syllabus in Hindi With PDF

written-on-white-background-assam-rifles-syllabus-in-hindi
Assam Rifles Syllabus in Hindi

परीक्षा का नाम
Assam Rifles Tradesmen
परीक्षा कराने वाली संस्था का नामAssam Rifles
पद का नामTradesmen
योग्यता12 pass
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
नौकरी करने का स्थानसंपूर्ण भारत
ऑफिसियल वेबसाइट assamrifles.gov.in
Assam Rifles Syllabus in Hindi Details

असम राइफल ट्रेडमेन भर्ती 2022 के पाठ्यक्रम को समझने से पहले हमें यह जानना होगा कि असम राइफल में ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर भर्ती होने के लिए भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा किस प्रकार की चयन प्रक्रिया एवं परीक्षा पैटर्न अपनाया जाता है।

[2022] Delhi Police Head Constable Syllabus in Hindi
[2022] SSC Selection Post Syllabus in Hindi
[PDF] UPSSSC Forest Guard Syllabus in Hindi 2022
[PDF] Airforce X Group Syllabus in Hindi 2022
[2022] UP Police Syllabus in Hindi : Download PDF
[PDF] SSC GD Syllabus 2021 in Hindi & Exam Pattern
OTHER SYLLABUS DETAILS

Assam Rifles Tradesmen Selection Process 2022

अगर हम असाम राइफल्स भर्ती बोर्ड द्वारा ट्रेड्समैन के ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया की बात करें तो इस Assam Rifles tradesman 2022 के Selection Process को कई चरणों में संपन्न कराया जाएगा। यह चरण इस प्रकार है –

  1. पीईटी (Physical Eligibility test)
  2. पीएसटी (Physical Standard Test)
  3. लिखित परीक्षा (Written Exam)
  4. कौशल परीक्षा (Skill Test)
  5. मेडिकल टेस्ट (Medical Test)
  6. मेरिट सूची (Merit list)

#01 प्रथम चरण :- असम राइफल्स 2022 की भर्ती परीक्षा के प्रथम चरण में ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात पात्र पाए गये सभी उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। जिसमें उम्मीदवारों को दौड़, लंबी कूद,हाई जंप करनी होती है।इसमे पुरुष को 5km किलोमीटर 24 मिनट में और गोला फेंक 7kg kilogram 19 फीट और लॉन्ग जंप 13 फीट तथा महिलाओं के लिए 1600 मीटर की दौड़ 8 मिनट 30 सेकेंड में और गोला फेंक 4kg को 15 फीट फेकना और लॉन्ग जंप 10 फीट होता है।

#02 द्वितीय चरण :- यह भर्ती परीक्षा के द्वितीय चरण में उम्मीदवारों की शारीरिक माप की जाती है जिसमें उम्मीदवारों की वजन लंबाई तथा पुरुष उम्मीदवारों के सीने की चौड़ाई मापी जाती है। इसमें अभ्यर्थियों की लंबाई के लिए 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए तथा सीने की चौड़ाई 80 सेंटीमीटर के साथ 05 सेंटीमीटर का फुलाव भी होना चाहिए।

#3 तृतीय चरण :- इस लिखित परीक्षा के Question Paper कुल चार (चार) विषयों से प्रश्न पूछे जाएँगे। आगे हम इस प्रश्न पत्र के बारें में विस्तार से चर्चा कर रहें है।परीक्षा का स्तर कक्षा बारहवीं का होगा।

#04 चौथा चरण :- लिखित परीक्षा में सफल समापन के बाद क्लर्क और पीए के अलावा अन्य तकनीकी और ट्रेडमैन कर्मियों का ट्रेड टेस्ट होगा ट्रेडमैन टेस्ट क्वालीफाइंग नेचर का होगा परीक्षा पास करने वालों की विस्तृत चिकित्सा परीक्षा और समीक्षा चिकित्सा परीक्षा से गुजरना होगा।

#05 पंचम चरण :- पांचवें चरण में आपका विस्तृत चिकित्सा परीक्षा और समीक्षा परीक्षा सरकारी संगठनों और गैर सरकारी संगठनों के लिए भर्ती चिकित्सा परीक्षा के लिए एक समान दिशा निर्देश के अनुसार आयोजित की जाएगी। विस्तृत चिकित्सा परीक्षा में अनफिट उम्मीदवारों को समीक्षा चिकित्सा परीक्षा निरंतरता में आयोजित की जाएगी।

#06 छठवां चरण :- उपर्युक्त पांचों चरणों की परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

Assam Rifles Tradesmen Exam Pattern in Hindi 2022

Assam Rifles लिखित परीक्षा में आपसे चार विषयों अंग्रेजी भाषा, सोचने की क्षमता, मात्रात्मक रुझान, सामान्य जागरूकता से 100 प्रश्न कुल 100 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक विषय से 25 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं। इस परीक्षा में 12th बारहवीं और 10th दसवीं लेवल के प्रश्न आते हैं। Assam Rifles Tradesmen 2022 पूछे जाने वाले विषयो के विवरण अर्थात Assam Rifles Syllabus in Hindi नीचे दिया गया है।

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
अंग्रेज़ी भाषा/ English language25 प्रश्न25
मात्रात्मक क्षमता/Quantative Aptitude25 प्रश्न25
सामान्य जागरूकता/General Awearness25 प्रश्न25
तर्क क्षमता/ Reaosning25 प्रश्न25
कुल100100
Assam Rifles Exam Pattern 2022 in Hindi
  • Assam Rifles Tradesmen 2022 की लिखित परीक्षा CBT (Computer Based Test) पर आधारित परीक्षा होती है। असम राइफल के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा में वस्तुनिष्ट शैली के प्रश्न होंगे।
  • इस परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाएंगे।
  • संपूर्ण प्रश्न पत्र को 4 भागों में बांटा जाता है। यह चारो खंड उपर्युक्त तालिका में दिए गए विषयों के आधार पर होता है।
  • लिखित परीक्षा में 4 अलग-अलग खंड शामिल होंगे अंग्रेजी भाषा मात्रात्मक योग्यता, तर्क क्षमता ,सामान्य जागरूकता इन सभी खंडों से 25-25 अंक के प्रश्न आएंगे।
  • चार खंड में कुल 100 प्रश्न होते हैं कुल प्रश्नों की संख्या 100 होती है एवं एक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होता है कुल पूर्णांक 100 अंकों का होता है। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है।
  • Assam Rifles के क्वेश्चन पेपर में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नही होती है।इस परीक्षा नेगेटिव मार्किंग के बारे मे कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Assam Rifles 2022 Syllabus in Hindi with PDF

Assam Rifles Tradesmen के Written Exam के लिए Syllabus को नीचे विस्तार से समझाया गया है और Assam Rifles Syllabus PDF को Hindi में उपलब्ध कराया गया है जिसे आप Download भी कर सकते हैं। और अपनी तैयारी को सुनिश्चित कर सकते हैं।

Assam Rifles English language Syllabus in Hindi

  • Substitution
  • Fill in the Blanks
  • Synonyms And Antonyms
  • Spellings/ Detecting Mis-spelt words
  • Idioms & Phrases
  • Preposition
  • Transformation
  • Sentence Agreement
  • Sentence Completion
  • Spelling Test
  • Improvement of Sentences,
  • Active And Passive voice

Assam Rifles Quantative Aptitude Syllabus in Hindi

  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • पाइप और सिस्टर्न
  • गति समय और दूरी
  • मिश्रण और गठबंधन
  • समय और कार्य
  • एचसीएफ और एलसीएम
  • औसत
  • प्रतिशत
  • लाभ और हानि
  • संख्या प्रणाली
  • गति दूरी और समय
  • छूट
  • ऊंचाई और दूरिया
  • बार आरेख
  • पाई चार्ट

Assam Rifles General Awearness Syllabus in Hindi

  • संक्षिप्तकार
  • विज्ञान
  • वर्तमान महत्वपूर्ण घटनाएं
  • करंट अफेयर्स
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • सामान्य राजनीति
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • पुरस्कार और सम्मान
  • महत्वपूर्ण वित्तीय
  • आर्थिक समाचार
  • बैंकिंग समाचार
  • भारतीय संविधान
  • किताबें और लेखक
  • इतिहास
  • महत्वपूर्ण दिन
  • खेल
  • शब्दावली
  • भूगोल
  • सौर प्रणाली
  • भारतीय राज्य और राजधानियां
  • देश और मुद्राएं

Assam Rifles Reasoning Ability Syllabus in Hindi

  • उपमा
  • समानताएं
  • रिश्ते की अवधारणा
  • कोडिंग डिकोडिंग
  • दृश्य इस्मृति
  • डेटा पर्याप्तता
  • समस्या को सुलझाना
  • संख्या श्रृंखला
  • समय को सुलझाना
  • विजुलाइजेशन
  • विश्लेषणात्मक तर्क
  • भेद भाव
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला

Assam Rifles Syllabus in Hindi से जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर

क्या यहाँ पर Assam Rifles Syllabus in Hindi का PDF उपलब्ध हैं?

जी हाँ Assam Rifles Tradesmen का सिलेबस पीडीएफ उपलब्ध है आप यहां से PDF को Download कर सकते हैं यहाँ पर Assam Rifles Syllabus in Hindi का PDF उपलब्ध हैं।

Assam Rifles की परीक्षा में कुल कितने अंको का पेपर होता है

आपको बता दें कि Assam Rifles में कुल 100 अंकों का पेपर होता है 4 विषयों से 25-25अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं।

Assam Rifles के पेपर में कितने नंबर के क्वेश्चन आते हैं?

असम राइफल्स के पेपर में चार खंडों से क्वेश्चन आते हैं जिसमे 1 नंबर के एक प्रश्न होते हैं। इसमें आपसे चार विषयों से कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।

असम राइफल्स में कौन कौन से पद होते है।

आपको बता दें कि असम राइफल्स में कई प्रकार की पोस्ट होती है जैसे कि हवलदार ,नायब सूबेदार, हवलदार ऑपरेटर रेडियो, वारंट ऑफिसर रेडियो मकैनिक ,राइफल आर्मर, राइफलमैन वासरमैन आदि पद होते हैं।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे यही आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए Assam Rifles Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आपको इस परीक्षा से जुड़े किसी भी अन्य सवाल का जवाब चाहिए तो उसे आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं।

6 thoughts on “[2022] Assam Rifles Syllabus in Hindi”

Leave a Comment