Allahabad High Court RO ARO Previous Year Paper in Hindi & English

यहाँ से AHC में RO/ARO बनने के लिए Allahabad High Court RO ARO Previous Year Paper को Hindi और English में PDF को प्राप्त करें।

Allahabad High Court ने हाल ही में Review Officer और Assistant Review Officer के लिए आवेदन मांगे हैं। यदि आप AHC RO/ARO Exam 2021 की तैयारी कर रहे हैं तो आपकी सहायता के लिए हम Allahabad High Court RO ARO Exam के Previous Year Paper के PDF को उपलब्ध करा रहें हैं। जिसे आप Download कर सकते हैं।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय में समीक्षा अधिकारी एक प्रसिद्ध पद है और इस समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए हजारों उम्मीदवार भाग लेते हैं। अपनी तैयारी के पराकष्ठा को जानने के लिए सर्वोत्तम तरीकों में से एक है AHC RO ARO Previous Year Paper को हल करना।

get-pdf-of-allahabad-ro-aro-previous-year-paper-hindi-english-write-on-white-background-with-ahc-logo
Download PDF of Allahabad High Court RO ARO Previous Year Question Paper in Hindi & English

हमने आपको इन सभी इलाहाबाद हाई कोर्ट RO/ARO प्रश्न पत्रों की पीडीएफ उपलब्ध करा दी है। इन सभी प्रश्न पत्रों को हल करने करके आप चयन प्रक्रिया को आसानी से पार करके सफल हो सकते हैं।

Allahabad High Court RO/ARO Exam Pattern – 2021

परीक्षा का नामइलाहाबाद हाईकोर्ट समीक्षा अधिकारी परीक्षा
भर्ती बोर्ड का नामइलाहाबाद हाई कोर्ट चयन बोर्ड
पद का नामसमीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी
कुल पद● समीक्षा अधिकारी – 46
● सहायक समीक्षा अधिकारी – 350
परीक्षा का मोडकंप्यूटर बेस्ड टेस्ट
चयन प्रक्रिया● लिखित परीक्षा
● Typing Test
स्थानउत्तर प्रदेश
अधिकारिक वेबसाइटwww.allahabadhighcourt.in
Allahabad High Court RO ARO Exam Pattern in Hindi

#01 इलाहाबाद हाई कोर्ट समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी के चयन प्रक्रिया में सर्वप्रथम लिखित परीक्षा कराई जाएगी।

#02 लिखित परीक्षा के पश्चात उसी दिन 15 मिनट का विश्राम देकर आपको टाइपिंग टेस्ट के लिए भी परीक्षा देनी होगी अर्थात लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट एक ही दिन संपन्न कराए जाएंगे।

#03 टाइपिंग टेस्ट कुल 50 अंकों का होगा यदि आप टाइपिंग टेस्टट में 25 अंको से कम अंक पाते हैं तो आपके लिखित परीक्षा की कॉपी को नहीं जांचा जाएगा और आपको इस परीक्षा में अनुत्तीर्ण माना जाएगा। अर्थात इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको टाइपिंग टेस्ट में कम से कम 25 अंकों से अधिक या 25 अंक प्राप्त करने होंगे।

Allahabad High Court RO ARO Question Paper Pattern

विषय प्रश्नों की संख्याअंकसमय
◆ सामान्य जागरूकता
◆ करंट अफेयर्स
◆ सामान्य ज्ञान
10010003 घण्टे
विज्ञान1010
हिंदी 1515
अंग्रेजी5050
गणित1010
कम्प्यूटर1515
कुल योग20020003 घण्टे
Allahabad High Court RO ARO Previous Year Paper Pattern

#01 Allahabad High Court RO ARO Previous Year Question Paper में पाठ्यक्रम के अनुसार सभी विषयों से प्रश्न पूछे गए थे।

#02 इस प्रश्न पत्र को हल करने के लिए कुल 3 घंटे का समय दिया जाता है।

#03 प्रश्न पत्र में किसी भी नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है यदि आप कोई क्वेश्चन गलत लगाते हैं तो आपका कोई अंक नहीं काटा जाएगा।

#04 इलाहाबाद हाईकोर्ट के समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी के प्रश्न पत्र में प्रश्नों की प्रकृति बहुविकल्पीय प्रश्नों की होगी अर्थात क्वेश्चन पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।

#05 प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होगा कुल प्रश्नों की संख्या 200 होगी अर्थात पूर्णांक 200 अंकों का होगा।

#06 ऑनलाइन परीक्षा देने के पश्चाताप का 15 मिनट के अंतराल में टाइपिंग टेस्ट भी कराया जाएगा जो कि 500 शब्दों का होगा इस टाइपिंग टेस्ट को करने के लिए आपको 20 मिनट का समय दिया जाएगा। क्या टाइपिंग टेस्ट क्वालीफाइंग नेचर का होगा इसका पूरा अंक 50 अंकों का होगा जिसमें 25 अंक प्राप्त करने वालों को सफल माना जाएगा।

Allahabad High Court RO ARO Previous Year Paper in Hindi & English

नीचे हम आपको टेबल के माध्यम से Allahabad High Court RO ARO Previous Year Paper को Hindi और English भाषा में उपलब्ध करवा रहे हैं जो कि पीडीएफ फॉर्मेट में है आप इसे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड भी कर सकते हैं।

YearAHC RO/ARO Previous Year Paper
Allahabad High Court RO/ARO Question Paper in Hindi & English 2020Click Here
Allahabad High Court RO ARO Previous Year Paper in Hindi & English 2019Click Here
Allahabad High Court RO ARO Previous Year Question Paper in Hindi & English 2018Click Here
Allahabad High Court RO ARO Previous Year Paper PDF in Hindi & English 2017Click Here
Allahabad High Court RO ARO Previous Year Paper in Hindi & English

Allhabad High Court Previous Year Paper Book

प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है आप उस परीक्षा के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को हल करें जिससे आपका अधिक अभ्यास होगा और आप अपने वास्तविक परीक्षा में कम गलतियां करेंगे।

पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को हल करने से आपको अपने वास्तविक परीक्षा का पैटर्न एवं प्रश्नों के कठिनाई अस्तर के बारे में पता चल जाता है इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपको Allhabad High Court Previous Year Paper Book को उपलब्ध करवा रहें जिसे खरीद कर आप अपने इस परीक्षा

Allahabad High Court RO ARO Previous Year Paper Book in HindiClick Here
Allahabad High Court RO ARO Previous Year Paper Book in EnglishClick Here
Get Allahabad High Court RO ARO Previous Year Question Paper Book

Allahabad High Court RO ARO Previous Year Paper से संबंधित कुछ सवालों के जवाब

क्या इस Allahabad High Court RO ARO के Previous Year Question Paper को Download कर सकते हैं?

हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए इलाहाबाद हाईकोर्ट समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को आप निशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या Allahabad High Court के RO ARO Exam में Negative Marking का प्रावधान हैं?

नहीं, इस परीक्षा में किसी भी प्रकार के निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। आपके गलत उत्तर पर किसी भी प्रकार का अंक नहीं काटा जाएगा।

क्या Allahabad High Court RO और ARO दोनो के लिए आवेदन कर सकते हैं?

हां आप दोनों पदों के लिए एक साथ आवेदन कर सकते हैं

क्या Allahabad High Court RO ARO Exam के टाइपिंग टेस्ट के अंक फाइनल मेरिट में जुड़ेंगे?

हां टाइपिंग टेस्ट के 50 अंक फाइनल मेरिट में जुड़ेंगे। जिससे आपका फाइनल मेरिट 200 अंक लिखित परीक्षा के और 50 अंक टाइपिंग टेस्ट को मिलाकर 250 में जाएगा।

क्या Allahabad High Court RO ARO Exam में लिखित परीक्षा टाइपिंग टेस्ट एक ही दिन होगा?

हां इस परीक्षा में लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट एक ही दिन संपन्न कराया जाएगा। लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट दोनों आपको कंप्यूटर पर ही देने होंगे।

Disclaimer

www.eExamPaper.com को केवल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बनाया गया है। अतः इस वेबसाइट पर उपलब्ध सभी PDF/eBook/Notes/Material के मालिक यह वेबसाइट नहीं है, ना ही उन्हें हमने इसे बनाया और Scan किया है।

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराया गया Allahabad High Court RO ARO Previous Year Paper PDF जो कि Hindi और English भाषा में हैं आपके आगामी परीक्षा में अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने में सहायता प्रदान करेगा। यह इलाहाबाद हाई कोर्ट समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र वर्ष 2020, 19, 18 में हुए परीक्षाओं के हैं।

3 thoughts on “Allahabad High Court RO ARO Previous Year Paper in Hindi & English”

Leave a Comment