[2022] Rajasthan Forest Guard Syllabus in Hindi

यहां से Rajasthan Forest Guard Syllabus in Hindi को PDF में एवं Rajasthan Forest Guard 2022 के Exam Pattern और Selection Process के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हाल ही में राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा वनपाल और वनरक्षक के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती अधिसूचना को जारी किया गया था यह उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका है जिसके तहत आप वन विभाग में भर्ती हो सकते हैं जो भी उम्मीदवार सब की पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं इस Rajasthan Forest Guard भर्ती में भाग ले सकते हैं यदि आपने आवेदन कर दिया है और आप वनपाल और वनरक्षक के सिलेबस Syllabus की जानकारी चाहते हैं तो हम यहां आपको Rajasthan Forest Guard Syllabus in Hindi के PDF के साथ परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे।

राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा इंटरमीडिएट स्तर की होती है इस परीक्षा में आपसे वस्तुनिष्ठ प्रकार के कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं उम्मीदवारों का चयन कुल 5 चरणों में किया जाता है जिसके बारे में हम नीचे विस्तार से जानने वाले हैं।

आज eExampaper.com अपने इस पोस्ट के माध्यम से आज Rajasthan Forest Guard Syllabus in Hindi 2022 के साथ-साथ Rajasthan Forest Guard Exam Pattern और Rajasthan Forest Guard Selection Process के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे।

Rajasthan Forest Guard Syllabus in Hindi With PDF

written-on-white-background-rajasthan-forest-guard-syllabus-in-hindisyllabus-in-hindi
Rajasthan Forest Guard Syllabus in Hindi
संस्था का नाम राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB)
पद का नामवनपाल एवं वन रक्षक
पदों की संख्या2399
कार्यक्षेत्रRajasthan
चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षा एवं शारिरिक दक्षता परीक्षा, दस्तावेजों की जांच
योग्यता12 बारहवीं पास
आयु सीमा18-25 वर्ष
ऑफिशियल वेबसाइट
rsmssb.rajasthan.gov.in
Rajasthan Vanpal & Van Rakshak Important Highlights

Rajasthan Forest Guard भर्ती 2022 के पाठ्यक्रम Syllabus को समझने से पहले हमें यह जानना होगा कि राजस्थान वनपाल और वनरक्षक के पदों पर भर्ती होने के लिए राजस्थान भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (RSMSSB) द्वारा किस प्रकार की चयन प्रक्रिया Rajasthan Forest Guard Selection Process एवं परीक्षा पैटर्न Exam Pattern अपनाया जाता है।

Rajasthan Forest Guard Selection Process in Hindi

अगर हम राजस्थान वनपाल और वनरक्षक की चयन प्रक्रिया Rajasthan Forest Guard Selection Process की बात करें तो राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा Rajasthan Forest Guard का का चयन कुल 5 चरणों मे आयोजित किया जाता हैं। जो इस प्रकार हैं –

  1. लिखित परीक्षा (Written Test)
  2. शारीरिक मानक परीक्षा एवं शारिरिक दक्षता परीक्षा (Physical Standard Test & Physical Eligibility Test)
  3. साक्षात्कार (Interview)
  4. चिकित्सा परीक्षा (Medical Examination)
  5. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

Rajasthan Forest Guard Exam Pattern in Hindi

अब हम आपको राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड के परीक्षा पैटर्न के बारे में बताने जा रहे हैं राजस्थान वनरक्षक और वनपाल की लिखित परीक्षा वास्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसमें आपसे कुल 100 अंकों के लिए 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके बारे में हमरे नीचे हमने विस्तार से जानकारी दी है। परीक्षा पैटर्न के बारे में संपूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिया गया पूरा लेख पढ़ें।

क्रम संख्यापद का नामअंक प्रश्नों की संख्यासमय अवधि
01वनपाल10010002 घण्टे
02वनरक्षक10010002 घण्टे
Rajasthan Forest Guard Exam Pattern
  • राजस्थान वनपाल और वनरक्षक की लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की अर्थात इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • लिखित परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • Rajasthan Forest Guard की लिखित कुल 100 अंक की होगी।
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है इसमें 1/3 अंक का नकारात्मक अंकन होगा।

Rajasthan Forest Guard Syllabus in Hindi

राजस्थान वनपाल और वनरक्षक की लिखित परीक्षा में आपसे (विज्ञान, भूगोल, इतिहास, साम्ययिकी, सामान्य अध्ययन, सामान्य योग्यता) जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। Rajasthan Forest Guard के Written Exam के लिए Syllabus को नीचे विस्तार से समझाया गया है और Rajasthan Forest Guard Syllabus PDF को Hindi में उपलब्ध कराया गया है जिसे आप Download भी कर सकते हैं। और अपनी तैयारी को सुनिश्चित कर सकते हैं।

Rajasthan Forest Guard History Syllabus in Hindi

  • राजस्थान और भारत का इतिहास
  • ऐतिहासिक स्थान
  • महल
  • स्मारक
  • स्वतंत्रता आंदोलन
  • महत्वपूर्ण तिथियां और दिन
  • राजकीय पशु, खेल, पक्षी आदि।

Rajasthan Forest Guard GeographySyllabus in Hindi

  • राजस्थान और भारत का भूगोल
  • क्षेत्र
  • नक्शा
  • जनसंख्या
  • पानी
  • साधन
  • खनिज पदार्थ
  • राजस्थान के जिले
  • राजस्थान की भौगोलिक परिस्थिति।

Rajasthan Forest Guard Science Syllabus in Hindi

  • लघुरूप
  • इकाइयां
  • खोज और अविष्कार
  • मापने के उपकरण
  • मतभेद
  • वैज्ञानिक कारण
  • विज्ञान पर निर्णय परिपेक्ष बनाना

Rajasthan Forest Guard General Aptitude Syllabus in Hindi

  • नवीनतम वैज्ञानिक की प्रगति विकास
  • राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
  • भारतीय भाषाएं
  • पुस्तकें
  • लिखी हुई कहानी
  • राजधानी
  • मुद्रा
  • खेलकूद एथलीट आदि।

Rajasthan Forest Guard Mathmatics Syllabus in Hindi

  • संख्या प्रणाली
  • पूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव संख्याओं के बीच संबंध
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • प्रतिशत
  • अनुपात और अनुपात
  • लाभ और हानि
  • साधारण ब्याज
  • साझेदारी
  • छूट
  • कार्य और समय
  • समय और दूरी
  • टेबल और ग्राफ का उपयोग
  • क्षेत्रमिति

Rajasthan Forest Guard Syllabus in Hindi से जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर

क्या यहां Rajasthan Forest Guard Syllabus in Hindi का PDF हैं?

आपको बता दें कि यहां राजस्थान वनपाल और वनरक्षक Rajasthan Forest Guard Syllabus in Hindi का PDF उपलब्ध हैं जिसे आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा में Negative Marking होती है?

आपको बता दें कि राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है इसमें 1/3 अंक का नकारात्मक अंकन होता है।

राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड की सैलरी कितनी है?

यदि हम राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड की सैलरी की बात करें तो राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड की सैलरी 35000 से 80000 तक होती है

इस परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

आपको बता दें कि इस परीक्षा में कुल 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे यही आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए Rajasthan Forest Guard Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आपको इस परीक्षा से जुड़े किसी भी अन्य सवाल का जवाब चाहिए तो उसे आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं।

Leave a Comment